ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्दूनामा | RD बर्मन-गुलजार की नायाब दोस्ती और उनके खूबसूरत नगमे

उर्दूनामा के इस ख़ास पॉडकास्ट में सुनिए गुलज़ार और पंचम की दोस्ती से निकले कुछ गाने और क़िस्से.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उर्दूनामा के इस एपिसोड में हम याद कर रहे हैं पंचम और गुलजार की दोस्ती से निकले उन नगमों को, जिन्होंने हमारी जिंदगियों का साउंडट्रैक बनाया है. चाहे इंग्लिश फिल्म 'साउंड ऑफ म्यूजिक' से इंस्पायर्ड गुलजार की 1972 में बनी फिल्म 'परिचय' का संगीत हो या ठीक 11 साल बाद बनी गुलजार की एक और फिल्म 'मासूम' का म्यूजिक हो, पंचम ने ही गुलजार के अलफाज को म्यूजिक का शानदार जामा पहनाया.

कई सालों की पार्टनरशिप और अनगिनत गाने दोनों ने मिल कर बनाए. 1994 में पंचम के गुजरने के बाद गुलजार ने उनके लिए एक नज़्म लिखी, ' याद है पंचम?'

उर्दूनामा के इस खास पॉडकास्ट में सुनिए गुलजार और पंचम की दोस्ती से निकले कुछ गाने और किस्से.

पढ़ें ये भी: पंचम दा, कुछ न कहो-बस ये गाने गुनगुनाने दो...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×