ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: कप्तान विराट ने मो. शमी को बताया दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में से एक

भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने मैच में अच्छी शुरुआत करने के लिए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की भी सराहना की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दुनिया के टॉप तीन पेस बॉलर्स में से एक हैं. शमी का इस मैच में बड़ा योगदान रहा,उन्होंने दोनों पारियों में 107 रन देकर कुल 8 (5/44 और 3/63) विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने शमी की तारीफ करते हुए कहा, शमी शायद अभी विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. अगर मुझसे पूछा जाए कि अभी विश्व के तीन सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज कौन हैं तो निश्चित तौर पर मैं उन तीन गेंदबाजों में शमी का भी नाम लूंगा."

भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने मैच में अच्छी शुरुआत करने के लिए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की भी सराहना की.

हमें वैसी ही शुरुआत मिली जैसी हम चाहते थे. चार दिन के परिणाम मिलने से पता चलता है कि हमने कितना अच्छा खेला है. दक्षिण अफ्रीका हमेशा से एक कठिन जगह रही है. सबसे ज्यादा श्रेय मयंक और केएल राहुल को जाता है और पहले दिन ही 270 रन बनाना हमारे लिए सबसे बढ़िया चीज रही.

वहीं केएल राहुल ने कहा, 'यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प था, मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था. मैंने अपनी तकनीक पर थोड़ा काम किया है. जब मैं कुछ सालों के लिए टीम से बाहर था मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मुझे लगता है कि इन सभी चीजों में अनुशासन का सबसे बड़ा योगदान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×