सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया(Team india) ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका(South Africa) को 113 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 327 रन बनाए थे. जबकि लुंगी एनगिडी ने 6 विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर ऑलआउट हुई थी और भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए थे.
हालांकि भारतीय टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना पाई थी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन वो 191 रन ही बना सके, चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो कौन रहे.
केएल राहुल
भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल का है. राहुल के पहली पारी में लगाए गए शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 327 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया को दूसरी पारी में अच्छी बढ़त मिली. केएल राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक था. दूसरी पारी में राहुल ने 23 रनों का योगदान दिया. केएल राहुल ने अब तक छह देशों में टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जगह उन्होंने शतक जमाए हैं.
मंयक अग्रवाल
भारत की पहली पारी में केएल राहुल के साथ दूसरे छोर पर मंयक अग्रवाल को अच्छा साथ दिया. मंयक ने पहली पारी में 60 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके.हांलाकि, मंयक ने जीत की नींव तो पहली पारी में 60 रनों के योगदान से रख दी जिसकी बदौलत टीम इंडिया को दूसरी पारी में बढ़त मिली.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया की इस जीत में दूसरा सबसे बड़ा योगदान इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी का है जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की पहली पारी को बेकफुट पर ढकेल दिया. शमी ने अफ्रीका की पहली पारी के दौरान सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए., दूसरी पारी में शमी ने 3 विकेट लिए.इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में अपने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में शमी का बखूबी साथ दिया. अफ्रीका की पहली पारी के दौरान बुमराह ने 16 रन देकर 2 विकेट,तो वहीं दूसरी पारी में 50 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज भी भारत की इस जीत के हीरो रहे. सिराज ने अफ्रीका की पहली और दूसरी पारी में 1 विकेट/2 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो वे इस साल भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट की 19 पारियों में 30 की औसत से 30 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)