ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: जीत के बाद विराट बोले-तनाव ने टीम को जीत के लिए प्रेरित किया

शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल तैयार किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब आर अश्विन के बिना अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, तो कई क्रिकेट विशेषज्ञ विश्व क्रिकेट के प्रमुख ऑफ स्पिनर की अनदेखी करने पर हैरान रह गए. आखिरकार, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि भारत की तेज चौकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अनुभवी इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन भारत को जीत दिलाई, लॉर्ड्स में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है. मैच में जीत के बाद विराट ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैच के दौरान हुए तनाव ने टीम को जीत के लिए प्रेरित किया. शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिये जीत का माहौल तैयार किया. मुझे पूरी टीम पर गर्व है. पिच से पहले तीन दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली, लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की.

विराट कोहली ने आगे कहा- निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं. कोहली ने कहा कि टीम समझती थी कि 60 ओवर में 272 रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं. मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया. हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नयी गेंद सौंपी, उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाये.’

इंग्लैंड के गेंदबाज, जिन्होंने टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह द्वारा जेम्स एंडरसन पर शॉर्ट-बॉल हमले का बदला लेने के लिए भावनाओं के साथ और अधिक गेंदबाजी की, उनके दिमाग में साजिश खो गई थी,क्योंकि उन्होंने पहले सत्र में रन लीक किए थे. पांचवें दिन एक मैदान के खिलाफ जो रनों को रोकने के लिए अधिक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×