ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: ओवल में विराट की सेना ने न सिर्फ असंभव सी जीत पाई,22 रिकॉर्ड भी बनाए

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड,रोहित ने विदेशी पिच पर बनाय पहला शतक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (test series) में भारत ने ओवल (The Oval) के मैदान में चौथे टेस्ट (4th test) में इंग्लैंड को 157 रनों से मात देकर श्रृखंला में 2-1 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड में भारत की जीत का सिलसिला 1971 में ओवल के मैदान से ही शुरु हुआ था. अब 50 साल बाद एक बार फिर भारत ने इतिहास रचा है. इंग्लैंड में भारत ने दूसरी बार एक ही सीरीज में दो मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. टीम इंडिया की इस यादगार जीत को भारतीय धुरंधरों में अहम योगदान दिया है. इस दौरान उनकी गेंद और बल्ले से भी कई रिकॉर्ड्स निकले हैं. आइए जानते हैं ओवल में बने 23 अहम रिकॉर्ड्स...

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  1. 1983 के बाद यह पहला मौका है, जब ओवल के मैदान पर पहले दिन 13 विकेट गिरे.

  2. पहली बार टेस्ट मैच में चार पारियों में 4 बल्लेबाज 50 रन पर आउट. भारत की पहली पारी में विराट कोहली, इंग्लैंड की पहली पारी में क्रिस वोक्स, भारत की दूसरी पारी में रिषभ पंत और इंग्लैंड की दूसरी पारी में रोरी बर्न्स 50 रन के स्कोर में चलते बने.

  3. भारत का ओवल के मैदान पर यह (466 रन) दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

पहले बात प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स की

4.रोहित शर्मा ने विदेशी मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया उनका यह शतक घरेलू मैदानों पर उनके लगाए सात शतकों के बाद आया है.

5.इंग्लैंड में तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दो ही खिलाड़ी हैं. रोहित और केएल राहुल ही यह कारनामा कर चुके है. हालांकि बतौर स्पेशलिस्ट ओपनर ऐसा करने वाले रोहित इकलौते खिलाड़ी हैं.

6.इंग्लैंड में रोहित के लिए नौ अंतर्राष्ट्रीय शतक हो गए हैं. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाई गईं सर्वाधिक सेंचुरी हैं. इस मामले में रोहित ने राहुल द्रविड़ (8 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा है.

7.रोहित ने अपने करियर में तीसरी बार छक्का लगाकर शतक लगाया है. उनके आगे केवल सचिन तेंदुलकर (6 बार) ही हैं.

8. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वे 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

9. बतौर ओपनर उन्होंने 11000 रन पूरे किए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन के मार्क को छू लिया.

10. इंग्लैंड के खिलाफ दो हजार रन रोहित के हो गये हैं. वहीं इस शतक की बदौलत वे 2021 में सभी फार्मेट को मिलाकर 1000 से ज्यादा से रन बना चुके हैं.

शार्दुल ने दिखाया अलग अंदाज, कहलाए लॉर्ड ठाकुर

11. शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा इयान बाॅथम ने 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक बनाया था. उन्होंने भी अपनी हाफ सेंचुरी ओवल में ही लगाई थी.

12. शार्दुल का यह अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. उनसे आगे फॉफी विलियम्स और टिम साउदी हैं. विलियम्स ने 1948 में 28 गेंद में अर्धशतक और साउदी ने 2008 में 29 गेंद में अर्धशतक लगाया था.

13. शार्दुल ठाकुर ने महज 31 गेंद में अर्धशतक लगाया. यह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज फिफ्टी है. सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 1982 में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में 30 गेंद में पचासा लगाया था.

14. शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था.

15.टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ छह ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने नंबर आठ पर आकर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया हो. शार्दुल ठाकुर इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए खिलाड़ी हैं. ऐसा करने वाले छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय ही हैं. शार्दुल से पहले हरभजन सिंह और ऋद्धिमान साहा न्यूजीलैंड के विरुद्ध ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट और बुमराह ने भी दिखाया रंग 

16. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन 490 पारियों में इस ऊंचाई पर पहुंचे थे जबकि कोहली उनसे 32 पारी पहले ही इस मुकाम पर पहुंच गए हैं.

17. जसप्रीत बुमराह 2021 में सात बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए. एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा शून्य पर आउट होने के मामले में उन्होंने बिशन सिंह बेदी की बराबरी ​की, जो 1974 में एक साल में 10 पारियों में सात बार शून्य पर आउट हुए थे.

18. जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने रिकॉर्ड तोड़ा.

ये रिकॉर्ड्स भी ओवल में दिखे

19. इस मैच में एंडरसन ने पुजारा को 11वीं बार आउट किया. ये पिछले 20 सालों में किसी गेंदबाज का किसी बल्लेबाज के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एंडरसन ने पीटर सीडल की बराबरी है.

20. पहली बार किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के 6 या उससे अधिक प्लेयर 40+ का स्कोर बनाने में कामयाब हुए.

21. एशिया के बाहर टेस्ट इतिहास में सिर्फ चौथी बार और इंग्लैंड में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत के शीर्ष चार बैट्समैन ने 40+ के स्कोर किए.

22. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इससे आखिरी बार 2013 में 400+ का स्कोर किया था. तब भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 421 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×