भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को द ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में करारी मात दी है. पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर दिया. चौथे दिन जब इंग्लैंड 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत दी. लेकिन पांचवें दिन का खेल पूरी तरह पलट गया. इंग्लैंड के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. जिसमें सबसे बड़ी भूमिका गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की रही.
50 सालों बाद ओवल में शानदार जीत
ये जीत ऐतिहासिक इसलिए कही जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर पिछले 50 सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था. यानी इस शानदार जीत के साथ कोहली ब्रिगेड ने 50 सालों का सूखा भी दूर किया है.
इंग्लैंड ने चौथे दिन बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए थे. जिसके बाद भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत थी. जिसे भारतीय गेंदबाजों ने मुमकिन कर दिया. बुमराह, जडेजा, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले शार्दूल ठाकुर (60) और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (50) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का बड़ा टारगेट दिया था.
पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद उबरी टीम इंडिया
मैच की शुरुआत की अगर बात करें तो ये भारतीय नजरिए से काफी खराब रही. क्योंकि पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 191 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड खेलने उतरी और उसने कुल 290 रन बनाकर भारत को 99 रनों की लीड दी. लेकिन इस बार भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का मुश्किल टारगेट दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)