ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहा गोयल: हरियाणा के गांव से ओलंपिक में हॉकी खेलने तक का जुझारू सफर

छोटे कद पर फब्तियां, हिंसक पिता, संसाधनों की कमी- तमाम दिक्कतों से गुजरते हुए Neha Goyal आगे बढ़ने में कामयाब रहीं

छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय हॉकी टीम की मिड-फील्डर नेहा गोयल का हरियाणा के सोनीपत से टोक्यो तक का सफर बिलकुल आसान नहीं रहा है. नेहा का बचपन बहुत कठिन हालातों में बीता है. नेहा के परिवार में 3 बहनें हैं. उनके पिता ड्रिंक किया करते थे और उनकी मां को मारा-पीटा भी करते थे.

नेहा का जीवन तब बदला, जब उन्हें सोनीपत में उनके गुरू प्रीतम सिवाच मिले. प्रीतम सिवाच अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं और भारत की स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.

नेहा से उनकी मुलाकात भी संयोग ही थी. एक बार नेहा ग्रिल पकड़कर ग्राउंड पर खड़ी थीं. तभी सिवाच ने उन्हें खेलने बुलाया और उनका टेलेंट देखकर ट्रेनिंग देने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन नेहा कि दिक्कतें यहीं खत्म नहीं हुईं. नेहा को हिम्मत तोड़ने वाली बातें भी सुनने को मिलती थीं. लंबाई कम होने का भी ताना सुनना पड़ता था. लोग कहते थे कि हाकी में बड़ी-बड़ी लड़कियां होती हैं. तुम खेल नहीं पाओगी. लेकिन यही बातें नेहा को अंदर से मजबूत बनाती थीं.

नेहा की मां को उनके ऊपर हमेशा भरोसा रहा. उन्होंने दूसरों के घरों और फैक्ट्रियों में काम कर नेहा की ट्रेनिंग के लिए पैसे जुटाए.

लोग अक्सर नेहा की हाइट देखकर कहते थे कि ये 2 फीट की लड़की क्या हाकी खेलेगी. लेकिन नेहा ने लगातार अपने लगन और मेहनत से हरियाणा टीम की तरफ से नेशनल खेलकर अपने आप को साबित किया.
प्रीतम सिवाच

नेहा को न सिर्फ लंबाई की समस्या का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके लिए कपड़े की व्यवस्था करने की तक समस्या पैदा हुई. नेहा स्कूल के ही कपड़े पहनकर प्रैक्टिस करने चली जाती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल नेहा ना सिर्फ खेल के मैदान में चैंपियन हैं. बल्कि वे असल जिंदगी में भी सही मायने में चैंपियन हैं. सोनीपत में उन्होंने उनकी तरह खिलाड़ी बनने का सपना संजोए लड़कियों की भी भरसक मदद की है.

पढ़ें ये भी: ब्लॉक होने के 1 हफ्ते बाद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट फिर हुआ बहाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×