कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर हैंडल को अस्थायी निलंबन के एक हफ्ते बाद बहाल कर दिया गया है. दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय पीड़िता के परिवार की तस्वीरें ट्वीट करने के बाद ट्विटर ने पिछले हफ्ते राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी ट्विटर (Twitter) को पत्र लिखकर ट्वीट को हटाने और अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की थी. ट्विटर ने भी पोस्ट को अपने नियमों का उल्लंघन माना था.
न केवल राहुल गांधी बल्कि विभिन्न कांग्रेस नेताओं के अकाउंटऔर पार्टी के आधिकारिक हैंडल को भी ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए ब्लॉक कर दिया गया था.कांग्रेस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पक्षपात का आरोप लगाया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के कुछ नेताओं के अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 13 अगस्त को एक वीडियो संदेश जारी कर ट्विटर पर देश की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था.राहुल गांधी ने साथ ही यह भी कहा कि उनके ट्विटर हैंडल को बंद करना देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है.
कांग्रेसी नेताओं और पार्टी से जुड़े सारे ट्विटर अकाउंट को किया गया बहाल
कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव बल्लभ समेत 23 नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक किया गया था. इसके साथ-साथ पार्टी के 5 ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक किए गए थें.
कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने वाले रोहन गुप्ता ने NDTV को बताया कि कांग्रेसी नेताओं और पार्टी से जुड़े सारे ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया गया है और ट्विटर द्वारा अनलॉक करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)