ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिडनी: दिनेश कार्तिक के पिता को प्रैक्टिस के दौरान फोटो लेने से रोका

बाद में जब पता चला कि वह दिनेश कार्तिक के पिता हैं, तो मीडिया उनके पास पहुंच गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिडनी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) के पिता को भारतीय टीम को अभ्यास करते हुए फोटो खींचने से मना कर दिया. दरअसल दिनेश कार्तिक के पिता एक कोने में खड़े होकर भारतीय टीम के सदस्य का इंतजार कर रहे थे. कार्तिक के पिता विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अपने बेटे की फिनिशर की भूमिका को देखने पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृष्ण कुमार किसी खास बल्लेबाज को नहीं बल्कि अपने बेटे दिनेश कार्तिक को देखने पहुंचे थे. जब उन्होंने अपने कैमरे से कार्तिक की फोटो लेनी चाही, तो उन्हें कहा गया कि वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन है.

बाद में जब पता चला कि वह दिनेश कार्तिक के पिता हैं, तो मीडिया उनके पास पहुंच गई. इसके बाद उन्होंने कई यूट्यूब चैनलों से अपने बेटे को लेकर बात की. दरअसल कार्तिक जब भी मैच खेलते हैं, तब उनके माता-पिता मैच देखने आते हैं. हालांकि कार्तिक के पिता रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को नहीं देख पाए थे.

भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक सबसे उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल किक्रेट में डेब्यू किया था. और संभवतः अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×