ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2022 Medal Tally: Achinta Sheuli ने जीता गोल्ड, भारत के कुल 6 मेडल

Commonwealth Games 2022 Medal Tally: जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता शेउली ने तीसरे दिन वेटलिफ्टिंंग में जीता गोल्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Commonwealth Games 2022 India Medal Tally: कॉमनवेल्थ खेलों में तीसरे दिन भारत की झोली में 2 गोल्ड मेडल आए. वेटलिफ्टिंग में तीसरा दिन भारत के लिए यादगार था क्योंकि दोनों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए. जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने 67 किलोग्राम पुरुषों की वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने 73 किग्रा में स्वर्ण पदक के साथ भारत के लिए दिन का अंत किया. इसी के साथ भारत के अब इस कॉमनवेल्थ में 6 मेडल हो गए हैं और 'टीम इंडिया' मेडल टैली में छठे स्थान पर है.

Commonwealth Games 2022 Medal Tally: जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता शेउली ने तीसरे दिन वेटलिफ्टिंंग में जीता गोल्ड

क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी, क्रिकेट में मिली जीत

टीम इवेंट्स में, भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत अर्जित की और पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से हराकर अपने कैंपेन की शुरुआत की, जबकि मिक्स बैडमिंटन टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई.

इसके अलावा स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने कांडा के डेविड बैलरजन को 11-6, 11-2, 11-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा बॉक्सर सागर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. स्विमर श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल 1 में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 25.38 सेकेंड के समय के साथ सेमीफाइनल राउंड समाप्त किया. वे अब फाइनल राउंड में भिड़ेंगे.

चौथे दिन कई मेडल के मौके

चौथा दिन भारत के लिए तीन मेडल राउंड होंगे, दो वेटलिफ्टिंग में और एक पैरा-तैराकी में जबकि पुरुष टेबल टेनिस टीम फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. रोमांचक इवेंट्स में, जोशना चिनप्पा महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी जबकि अमित फंगल फ्लाईवेट कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 टाई में एक्शन में होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×