ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की भविष्यवाणी- Asia Cup में भारत की ये गलती पड़ेगी भारी

Asia Cup IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में मैच खेला जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें लंबे समय के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान मैच खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था. जहां भारत को बाबर आजम की टीम के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 में पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पाकिस्तान की रणनीति भारत से बेहतर"

राशिद लतीफ ने अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' में दोनों टीमों के बारे में विस्तार से बात की. लतीफ ने कहा कि भारत की कप्तानी में लगातार बदलाव और रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का टीम के अंदर बाहर होने के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नुकसान हो सकता है. लतीफ ने कहा कि,

“जीत और हार अलग बात है, लेकिन अभी पाकिस्तान की रणनीति काफी बेहतर नजर आ रही है. चाहे टी20, वनडे या टेस्ट क्रिकेट हो, पाकिस्तान की टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे. वहीं, जब आप भारत को देखते है, तो पिछले एक साल में उनके 7 कप्तान रहे हैं, जो मौजूदा स्थिति में काफी अनुपयुक्त है. ”

भारत को बेस्ट टीम बनाने में आएगी समस्या- राशिद

उन्होंने आगे कहा कि, “विराट कप्तान नहीं थे, रोहित और राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत कप्तान के रूप में आए, फिर शिखर धवन वनडे में कप्तान बने. उन्हें (भारत को) अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने में समस्या होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन वे अपना बेस्ट 16 नहीं बना सकते और मुझे लगता है कि उन्हें अपनी बेस्ट प्लेइंग बनाने में भी दिक्कत होगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लतीफ ने अपनी बातों को समाप्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान पिछले साल टी20 विश्व में भारत की गलतियों के कारण जीता था और अगर ऐसा दोबारा होता है तो आश्चर्य नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×