ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: Asia Cup में हार से भड़के Harbhajan Singh, टीम चयन पर उठाए सवाल

IND vs SL मैच वसीम जाफर ने बिना कुछ लिखे ही एक वीडियो क्लिप से हालात समझा दिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सुपर-4 में यह भारत की लगातार दूसरी हार है, इस हार के साथ ही टीम के फाइनल खेलने के सपने पर ग्रहण लग गए है.

एशिया कप के शुरू होने से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को दूसरी टीम के खेल पर निर्भर रहना पड़ेगा. यही वजह है कि हार के बाद फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टीम पर सवाल खड़े किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिग्गज टीम के प्रदर्शन से निराश  

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से लेकर वेंकटेश प्रसाद तक भारत के प्रदर्शन से निराश हैं. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

“उमरान मलिक कहां हैं (150 किमी. स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप क्वालिटी स्विंग बॉलर) टीम में क्यों नहीं थे? मुझे बताएं कि क्या ये दोनों मौके के लायक नहीं हैं? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं?' निराशाजनक”

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में काफी सुधार की गुंजाइश जताई है.

दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने श्रीलंकाई गेंदबाज की तारीफ की, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "काफी समय से कह रहा था. दासुन शनाका अंतिम ओवरों में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं."

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी श्रीलंकाई टीम की तारीफ की है.

अपने मजेदार ट्वीट से छाए रहने वाले वासिम जाफर ने बिना कुछ लिखे एक क्लिप के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.

धोनी की आई याद 

श्रीलंका को मैच में जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों में दो रन चाहिए थे. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने एक गेंद रहते 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाई में दो रन दौड़ लिए.

इस मौके पर सभी को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की याद आ गई. क्योंकि ऐसे मौकों के लिए धोनी कीपिंग दस्ताने उतारकर तैयार रहते थे ताकि बल्लेबाज को रन आउट कर सकें. मगर ऋषभ पंत में ऐसा कुछ नहीं दिखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×