ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG Vs IND Test: ऋषभ पंत से जॉनी बेयरस्टो तक...भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के 5 हीरो

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और मैन ऑफ द सीरीज बने.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड-भारत (ENG Vs IND) के बीच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium) में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है और 5 टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. 5वें टेस्ट मैच में जीत हार से परे उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो इस मैच के हिरो रहे, चाहे वो इंग्लैंड की खिलाड़ी हों या भारत के, उनके प्रदर्शन का 5वां टेस्ट मैच इतिहास में गवाह रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला- जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड

भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो ने धुंआधार पारी खेली. उन्होंने दोनों ही पारियों में इंग्लैंड की तरफ से शतक जड़े. 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दोनों ही पारियों में शतक जड़ा है.

जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 75.71 के स्ट्राइक रेट 140 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में बेयरस्टो ने 78.62 के स्ट्राइक रेट से 145 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया.

दूसरा- ऋषभ पंत, भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने भी अपना दमखम दिखाया. उन्होंने पहली पारी में शतक जडा, जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक ही बना सके और आउट हो गए.

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 131.53 के स्ट्राइक रेट 111 गेंदों पर 146 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 20 चौके और 6 छक्के लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में पंत ने 66.28 के स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 8 चौके लगाए थे.

तीसरा- जो रूट, इंग्लैंड

भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जो रूट ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 82.08 के स्ट्राइक रेट 67 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में रूट ने 82.08 के स्ट्राइक रेट से 173 गेंदों में नाबाद 142 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया.

चौथा- रविंद्र जडेजा, भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे.

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 53.61 के स्ट्राइक रेट 194 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में जडेजा ने 39.66 के स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने मात्र एक चौके लगाए थे. वहीं, दूसरी पारी में जडेजा ने 66.28 के स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 8 चौके लगाए थे.

पांचवा- जसप्रीत बुमराह

भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. हालांकि, ये पहली बार नहीं था, जब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कई रिकॉर्ड बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में बुमराह ने इतिहास रचते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया. टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक दिए. ये वही ब्रॉड थे, जिनके एक ओवर में युवराज सिंह ने भी टी-20 मैच में 36 रन बनाए थे.

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 193.75 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 31 रन ठोके. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 35 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 7 रन बनाए. जहां तक विकेट लेने की बात रही तो बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 3 विकेट झटके थे, जबिक दूसरी पारी में 2 विकेट ही ले सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×