ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG-NZ टेस्ट में रोमांच की पराकाष्ठा, फॉलो-ऑन दिया फिर खुद 1 रन से हारा इंग्लैंड

ENG vs NZ Test: मैच में न्यूजीलैंड ने ऐसी पलटी मारी कि इतिहास ही रच दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ये एक बार फिर साबित हो गया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दांतों तले ऊंगली दबा लेने वाला रहा. बेहद ही रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया.

इस मैच में न्यूजीलैंड ने ऐसी पलटी मारी कि इतिहास ही रच दिया. टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ कि एक टीम दूसरे को फॉलो-ऑन देने के बाद खुद हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच का रोमांच

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. फिरंगी टीम ने जो रूट और हैरी ब्रूक के शानदार शतकों की बदौलत 435 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम 209 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम फॉलो-ऑन भी पार नहीं कर पाई.

इंग्लैंड ने फॉलो-ऑन दे दिया और न्यूजीलैंड दोबारा बल्लेबाजी करने आ गई. इस बार न्यूजीलैंड ने केन विलियमन के शतक की बदौलत 483 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.

अब इंग्लैंड की टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 258 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 256 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई. अंत में वॉगनर ने अपनी गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों एंडरसन को कैच आउट करा दिया और मैच एक रन से न्यूजीलैंड की झोली में रहा. न्यूजीलैंड की जीत के साथ ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 1 मार्च से खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि बचे हुए दोनों मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया जाए, लेकिन यहां से उनकी राह काफी मुश्किल नजर आती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×