ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरमन: गेंदबाजों को ऐसे धोया, सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बना-फिर टूटा फिर बना

Harmanpreet Kaur: इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने मैच में 10 ओवर में एक विकेट लेकर 79 रन दिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बुधवार को इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 143 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और चार छक्के लगाएं.

हरमनप्रीत ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाएं और तोड़े. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण इंग्लिश गेंदबाजों के नाम भी कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स बन गए. आखिरी के ओवेरों में हरमनप्रीत के खिलाफ बॉल डाल रहीं फ्रेया केम्प (Freya Kemp) और लॉरेन बेल (Lauren Bell) के नाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगा गेंदबाज होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉरेन बेल ने लुटाए 79 रन

इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने मैच में 10 ओवर में एक विकेट लेकर 79 रन दिए. जो कुछ मिनट तक इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाली गेंदबाज बन गई थी. हालांकि, कुछ ही मिनटों में साथी खिलाड़ी फ्रेया केम्प ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.

फ्रेया केम्प बनी सबसे महंगी गेंदबाज

बेल के छह ओवर बाद ही फ्रेया केम्प ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फ्रेया केम्प ने इस मैच में 10 ओवर में एक विकेट लेकर 82 रन दिए. इसी के साथ वह वनडे इंग्लैंड महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाज बन गई.

आखिरी 12 गेंदों में 45 रन लुटाए

फ्रेया केम्प ने गेंदबाजी की अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पहले 8 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 37 रन दिए थे. लेकिन आखिरी के दो ओवर में हरमनप्रीत के तूफान ने उनका सारा गणित बिगाड़ दिया. उन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में 45 रन दिए.

उन्होंने 48वें ओवर में 26 और 50वें ओवर में 19 रन दिए. इस दौरान उनका 48वां ओवर तो 11 गेंदों का रहा. दिलचस्प बात है कि इंग्लिश गेंदबाज ने इस मैच में 24 वाइड गेंदे डाली. यानी उन्हें चार अतिरिक्त ओवर डालने पड़े.

वनडे में सबसे महंगी इंग्लिश महिला गेंदबाज

फ्रेया केम्प: 10 ओवर, 82 रन, 1 विकेट

लॉरेन बेल: 10 ओवर, 79 रन, 1 विकेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×