इंदौर टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. पहली पारी में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों के स्कोर पर आउट हो गई. मैथ्यू कुहनेमन, नेथन लायन और टॉड मर्फी की स्पिन तिकड़ी ने भारत की कमर तोड़ दी. पहले सत्र में ही टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके थे. लंच के तुरंत बाद बाकी 3 विकेट भी गिर गए. भारत के सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए.
भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि इस मैच में जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत क्वालिफाइ कर जाएगा.
फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे. कप्तान रोहित शर्मा हों या पूर्व कप्तान विराट कोहली कोई भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका. भारत को पहला झटका 27 रन के स्कोर पर लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट छठे ओवर में आउट हो गए. इसके बाद 34 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर शुभमन गिल (21) भी चलते बने. विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा, 36 रन के स्कोर पर पुजारा (1) नेथन लायन का शिकार हो गए.
रविंद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर भेजा गया, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर 44 के स्कोर पर आउट हो गए.
टीम के खाते में एक ही रन और जुड़ा था कि नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली और श्रीकर भरत ने थोड़ी कोशिश की लेकिन 70 रन के स्कोर पर विराट कोहली (22) और 82 के स्कोर पर भरत (17) के विकेट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी. पहली पारी में भारत ने 7 विकेट गंवाए और सिर्फ 84 रन बनाए. लंच के तुरंत बाद अश्विन 3 के निजी स्कोर चलते बने. फिर 108 रन के स्कोर पर उमेश यादव और अंत में मोहम्मद सिराज आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने 5, नेथन लायन ने 4 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)