ICC महिला टी-20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्या रखा था, जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और मैच 5 रनों से हार गई.
भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने 3.4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद चौथे विकेट लिए
भारत ने अंतिम 6 ओवर में लुटाए 73 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. भारत ने आखिरी 6 ओवर में 73 रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए और 73 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाया. कप्तान मेग लेनिंग 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, एश्ले गार्डनर 18 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुईं.
भारत की ओर से शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि, दीप्ति शर्मा और राधा यादव भी एक-एक विकेट झटके.
भारत की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)