ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs SL: भारत को 252 पर समेटने के बाद पहले दिन ही पस्त हुई श्रीलंकाई बल्लेबाजी

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका(Ind vs SL) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया है.भारत के पहली पारी में बनाए गए 252 रन के जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.

पहले दिन स्टंप्स के समय निरोशन डिकवेला 13 रन पर नाबाद लौटे जबकि लसिथ एम्बुलडेनिया को अभी अपना खाता खोलना है. भारत के पहली पारी से मेहमान टीम अभी भी 166 रन पीछे है जबकि उसके सिर्फ 4 विकेट बचे हुए हैं. टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने तीन जबकि शमी ने 2 विकेट चटकाए वहीं अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की नहीं हुई अच्छी शुरूआत

भारत के पहली पारी में 252 रनों के जवाब में श्रीलंका की भी शुरूआत ठीक नहीं रही. श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस के रूप में दिया.ओपनर कुसल मेंडिस को 2 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. मेंडिस 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो जैसे झड़ी लग घई और मेहमान टीम ने 50 रन के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए.

भारत के पहली पारी में 252 रन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए.भारत की तरफ से सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाए.भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. भारत ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 29 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हनुमा विहारी ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. इसके बाद 5वें विकेट के लिए ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×