ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में टीम इंडिया के 5 हीरो, टूटे कितने रिकॉर्ड?

ND vs WI: तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज (IND vs WI) के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार भारत ने वनडे में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया है. चलिए जानते हैं इस मुकाबले के पांच हीरो को और इस जीत के साथ क्या रिकॉर्ड बनें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रेयस अय्यर

भारत की इस जीत में सबसे बड़े हीरो श्रेयस अय्यर रहें. एक समय जब भारत ने 43 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए थे, उसके बाद श्रेयस अय्यर ने आकर पारी को संभाला. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए.

ऋषभ पंत

इस जीत के दूसरे हीरो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. ऋषभ पंत ने मेहमान टीम को 266 रनों का लक्ष्य देने में श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ दिया. ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद सिराज

इस जीत के तीसरे हीरो मोहम्मद सिराज रहे. सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिकने नहीं दिया. सिराज ने 9 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने ही टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी.

प्रसिद्ध कृष्णा

इस जीत के चौथे हीरो हैं युवा प्रसिद्ध कृष्णा. प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी में सिराज का बखूबी साथ दिया. कृष्णा ने 8 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

रोहित शर्मा

इस जीत के पांचवे हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे .रोहित शर्मा पहले वनडे से ही मेहमान टीम पर हावी रहे. कप्तान रोहित ने तीसरे वनडे के दौरान दीपक चाहर के लिए दो स्लिप रखने की रणनीति अपनी और इससे उन्हें एक विकेट मिला. इसे हम शानदार कप्तानी का उदाहरण कह सकते हैं.

इस जीत के साथ भारत ने बनाए ये रिकॉर्ड

शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते गए तीसरे मुकाबले के साथ भारत ने 2017 के बाद वनडे सीरीज में पहली क्लीन स्वीप जीत दर्ज की, जब भारत ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर क्लीन स्वीप का दावा किया था.

यह 2014 के बाद से घर पर भारत की पहली वनडे सीरीज व्हाइटवॉश जीत थी, जब उन्होंने श्रीलंका को पांच मैचों की श्रृंखला में हराया था.

इस मुकाबले को जीतने के बाद,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज क्लीन स्वीप जीत के लिए टीम की कप्तानी करने वाले 8वें भारतीय कप्तान बन गए है.

रोहित, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं

यह भारत की 12वीं वनडे सीरीज क्लीन स्वीप जीत थी.ह 20वीं बार है जब किसी टीम ने वेस्टइंडीज पर वनडे व्हाइटवॉश जीत हासिल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×