ईडन गार्डन्स में शुक्रवार, 18 फरवरी को खेले जा रहे दूसरे IND vs WI टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को भारत (India) ने 8 रनों से हरा दिया है. भारत की ओर से दिए गए 187 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 178 रन बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार अर्धशतक लगाए और दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर भी टीम जीत से दूर रह गयी.
इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैचों को जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा टी20 मुकाबला ईडन गार्डन्स में ही 20 फरवरी को खेला जायेगा. भारत ने इससे पहले ODI सीरीज भी 3/0 से अपने नाम कर ली थी.
पहली पारी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (2) कॉटरेल के पहले ही ओवर में शिकार बन गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरे पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने तेज गति से रन जोड़े.
लेकिन एक बार फिर रोस्टन चेस भारत के लिए घातक साबित हुए और उन्होंने पारी के 8वें ओवर में कप्तान रोहित (18) को कैच आउट करा दिया.
चौथे नंबर पर आए फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ायालेकिन चेस के दूसरे ओवर में उन्हें आठ रन पर जल्द ही पवेलियन भेज दिया. पांचवें स्थान पर आए ऋषभ पंत ने कोहली का साथ दिया और दोनों के बीच 23 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हुई. पंत सात चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)