ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI:पंत-कोहली का चला बल्ला,इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 187 रनों का लक्ष्य

IND vs WI: विराट कोहली ने 52(41) और ऋषभ पंत 52(28) ने रनों की अर्धशतकीय पारी खेली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे IND vs WI टी20 मैच में टीम इंडिया (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 52 (41) रनों की पारी खेली वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाजी पंत ने भी नाबाद 52(28) रन ठोके. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 19, ईशान किशन ने 2, विराट कोहली से 52, सूर्यकुमार यादव ने 8, पंत ने नाबाद 52, वेंकटेश अय्यर ने 33 और हर्षल पटेल 1 ने रनों की पारी खेली.

तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच हार चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने आज टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टी20 सीरीज को बचाने के लिए वेस्टइंडीज को किसी भी कीमत पर आज का मैच जीतना होगा और उसके सामने रनों का लक्ष्य है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल।

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×