IND VS WI: भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 13 गेंद रहते हुए 164 रन बना लिये. भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों में तूफानी 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 49 नाबाद रन बनाए.
वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. कैरिबियाई टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाये और 73 रन बना लिये. इसके बाद कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला और वेस्टइंडीज के तीन विकेट 31 रन के भीतर गिर गये.
वेस्टइंडीज ने दिया 160 का ल्क्षय
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेलकर टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वो अंत तक नाबाद रहे और इस तरह कैरिबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये.
भारत की खराब शुरुआत
160 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत खराब रही. डेब्यू मैच में यशस्वी जयसवाल 1 रन और शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन इसके बाद सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला. उन्होंने 44 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल हैं. यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की.
पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत
यादव के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने 43 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई. हालांकि, तिलक वर्मा अपने अर्धशतक से एक रन चूक गये. क्योंकि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल के ओवर की पांचवीं गेद पर छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच 'सूर्या'
इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी 20 सीरीज में भारत 1-2 से बना हुआ है. वेस्टइंडीज ने पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया को मात दी थी. मैच में शानदार बैटिंग करने वाले टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)