ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Pak: बाउंड्री पर बाउंड्री-26 बॉल पर 50 रन, 5 ओवर में भारत की रोमांचक पारी

भारत ने शुरुआती 5 ओवर में 4 चौक्के और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे T-20 मैच में भारत की धमाकेदार शुरुआत रही. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत को बैटिंग का न्योता दिया. भारत की तरफ से बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी. 5 ओवर में ही 54 रन बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर करने आए युवा गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की पहली बॉल का सामना केएल राहुल ने किया. उन्होंने एक रन देकर खुद नॉन स्ट्राइक पर चले गए और जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई. ऐसे में आइए पांच ओवर में किस गेंद पर कितने रन बने, जानते हैं.

पहला ओवर

गेंदबाज- नसीम शाह, पाकिस्तान

पहली गेंद- शून्य रन, केएल राहुल

दूसरी गेंद- एक रन, केएल राहुल

तीसरी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

चौथी गेंद- चौक्का, रोहित शर्मा

पांचवी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

छठी गेंद- छक्का, रोहित शर्मा

टोटल रन- 11 रन

दूसरा ओवर

गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन, पाकिस्तान

पहली गेंद- एक रन, केएल राहुल

दूसरी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

तीसरी गेंद- चौक्का, रोहित शर्मा

चौथी गेंद- एक रन, रोहित शर्मा

पांचवी गेंद- दो रन, केएल राहुल

छठी गेंद- एक रन, केएल राहुल

टोटल रन- 9 रन

तीसरा ओवर

गेंदबाज- नसीम शाह, पाकिस्तान

पहली गेंद- छक्का, केएल राहुल

दूसरी गेंद- एक रन, केएल राहुल

तीसरी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

चौथी गेंद- एक रन, रोहित शर्मा

पांचवी गेंद- शून्य रन, केएल राहुल

छठी गेंद- छक्का, केएल राहुल

टोटल रन- 14

चौधा ओवर

गेंदबाज- हरीस रउफ, पाकिस्तान

पहली गेंद- चौक्का, रोहित शर्मा

दूसरी गेंद- छक्का, रोहित शर्मा

तीसरी गेंद- एक रन, रोहित शर्मा

चौथी गेंद- एक रन, केएल राहुल

पांचवी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

छठी गेंद- शून्य रन, रोहित शर्मा

टोटल रन- 12

पांचवा ओवर

गेंदबाज- मोहम्मद नवाज, पाकिस्तान

पहली गेंद- शून्य रन, केएल राहुल

दूसरी गेंद- चौक्का, केएल राहुल

तीसरी गेंद- शून्य रन, केएल राहुल

चौधी गेंद- एक रन, केएल राहुल

पांचवी गेंद- एक रन, रोहित शर्मा

छठी गेंद- दो रन, केएल राहुल

टोटल रन- 8

ऐसे में भारत ने शुरुआती 5 ओवर में 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौक्के और 4 छक्के शामिल हैं. यानी 54 रनों में 16 रन चौक्कों से और 24 रन छक्कों से यानी 40 रन सिर्फ बाउंड्री से आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×