भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg Test) में सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टॉप ऑर्डर ने निराश किया है. लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे भारत के 2 बड़े बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच की पहली पारी में भी अपना फ्लॉप शो जारी रखा.
दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अजिंक्य रहाणे तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
विराट के चोट के चलते बाहर होने के बाद उनकी अनुपस्थिति के बिना जोहान्सबर्ग टेस्ट में मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट सिर्फ 36 रन के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (3) और और अजिंक्य रहाणे (0) दोनों 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
भारत ने 50 रन के भीतर ही अपने 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाज खो दिए. इसके बाद इस मैच में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे केएल राहुल और हनुमा विहारी ने पारी को संभालने की कोशिश की.
लंबे समय से फॉर्म से बाहर हैं पुजारा-रहाणे
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं. कई बार दोनों के खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर करने की आवाजें उठ चुकी है.
रहाणे ने इस मैच से पहले अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई थी लेकिन वो पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके. उन्होंने मैच से पहले कहा,
"मैं इस मैदान से प्यार करता हूं. मुझे यहां खेलना अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे इस मैदान पर रन बनाना पसंद है. पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. हमने पहले टेस्ट मैच में वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों की खूबी यह है कि आप हर बार शून्य से शुरुआत करते हैं, चाहे आप जीतें या हारें. यह नए सिरे से शुरुआत करने और आज से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोचना होगा."
आपको बता दें कि रहाणे ने 2021 में 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 20.82 की मामूली औसत से सिर्फ 479 रन बनाए. इस दौरान वो सिर्फ 2 मैचों में अर्धशतक लगा सके.
दूसरी तरफ पुजारा ने 2021 में अपने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 28.08 की औसत से 702 रन बनाए.
दोनों ही बल्लेबाज अपनी बैटिंग के चलते लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)