भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच नए साल के पहले से शुरू होने वाली T20 और ODI सीरीज के लिए BCCI ने मंगलवार को खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे और उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे.
वहीं टी 20 में हार्दिक पांड्या कप्तान रहेंगे और उपकप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालेंगे. SKY को उपकप्तान बनाना बड़ा ही सरप्राइज है. सूर्या को इतनी जल्दी कैसे इतना प्रमोशन मिला इस स्टोरी में देखते हैं.
सूर्यकुमार उपकप्तान, लेकिन इतनी जल्दी कैसै?
भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को BCCI ने श्रीलंका टी 20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी है. कई मुश्किल वक्त से सूर्या ने बल्ले के साथ भारत को संभाला है. हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में सूर्यकुमार ने हर टीम के गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए थे.
T20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में ही SKY ने 240 रन बनाए. जिंबाबवे के खिलाफ सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर दमदार 61 रन बनाए थे. वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 25 गेंद पर 51 रन बनाए थे.
बहुत ही कम वक्त में सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार प्रर्दशन से काफी लोगों को आकर्षित किया है. 32 साल की उम्र में सूर्या दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बने हैं. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार ऐसे भी शॉट खेले हैं जो हर किसी के लिए नामुमकिन सा है. इनमें ये खासियत है कि वो विकेट के चारों ओर शॉट मारते हैं, जो इनकों बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.
टीम इंडिया में आने में 10 साल लगे थे, 2 साल में बने उपकप्तान
सूर्यकुमार यादव का रणजी में डेब्यू 2010 में हुआ था जब वे 20 साल के थे, इसके बाद भारतीय टीम में जगह बनाने में उन्हें 11 साल लग गए. 2021 में उनका चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम में हुआ था. उन्होंने कभी किसी IPL टीम की भी कप्तानी नहीं की है, लेकिन भारतीय टीम में आने के बाद वे डेढ़ साल के भीतर ही उप कप्तान बन गए हैं.
ये चमत्कार अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए उन्होंने लगातार मेहनत की है.
वे इस वक्त दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाज हैं.
T20 में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
एक कैलेंडर ईयर में दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय T20 छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए.
करियर
सूर्या ने अबतक 16 ODI, 42 T20I और 123 IPL के मैच खेले हैं. ODI में करीब 101 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं. टी 20 इंटरनेशनल की बात करें तो 181 के स्ट्राइक के साथ 1408 रन बनाए हैं. अपने करियर में सूर्यकुमार ने IPL के सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. IPL में इनके 2644 रन हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)