बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टीम (India Team) के सामने अगली चुनौती श्रीलंका (IND vs SL) है. 3 T20 और 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई नए नाम दिखाई दिए तो कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो गई. इसी के साथ कुछ सवाल भी खड़े होते हैं, जिनका जवाब विश्व कप से पहले तलाशना ही होगा.
BCCI नई चयन समीति बनाने की प्रक्रिया में है, इसलिए मौजूदा चयन समीति की तरफ से चुनी गई ये आखिरी टीम है.
एक नजर भारतीय स्कॉड पर
भारत का T20 स्कॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, सैमसन, वाशिंगटन, चहल, अक्षर, अर्शदीप, हर्षल, उमरान, शिवम मावी, मुकेश कुमार
क्या नया है? ऋतुराज, शिवम, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी T20I टीम में शामिल किए गए हैं.
भारत का ODI स्कॉड: रोहित (कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
क्या नया है? सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को ODI टीम में शामिल किया गया.
केएल राहुल पर कम हो गया मैनेजमेंट का भरोसा
इस टीम सेलेक्शन में भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ जो भविष्य के कप्तान का संकेत दे रहा है. अब तक रोहित शर्मा ODI में कप्तान होते थे और केएल राहुल उपकप्तान, लेकिन इस बार ODI टीम में राहुल के होने के बावजूद हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. इससे साफ है कि
केएल राहुल पर मैनेजमेंट का भरोसा कम हुआ है और हार्दिक पांड्या को फुल टाइम कप्तान के रूप में तैयार करने की कोशिश शुरू हो गई है.
संजू सैमसन के साथ क्या कर रही है BCCI?
आप सेलेक्टर्स के बयानों को देखेंगे तो लगेगा कि वे संजू से काफी खुश हैं और ऐसा खिलाड़ी तो टीम में होना ही चाहिए, लेकिन जब उन्हीं की चुनी हुई टीम देखेंगे तो संजू उसमें नहीं दिखाई देते.
सीमित मौके मिलने के बावजूद सैमसन का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. संजू को T20 टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन ODI में वो अभी भी नहीं हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 17 ODI खेलने हैं. ऐसे में अभी भी संजू को स्कॉड में शामिल न करना दिखाता है कि वो BCCI की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.
ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया और राहुल का फॉर्म अच्छा नहीं है, इसके बावजूद संजू टीम में नहीं हैं. BCCI की नजर से देखें तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बाद अपनी जगह बना चुके हैं, और केएल राहुल भी हैं ही, तो एक टीम में 3 विकेट कीपर बल्लेबाज थोड़ा खलता है.
सैमसन रणजी क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में हैं और पहले ही तीन अर्धशतक बना चुके हैं. उन्हें अब तक सिर्फ 11 ODI में मौके मिले, जिसमें उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए. उन्हे आक्रामक खेल के साथ टीम में फिनिशर के रूप में आजमाया जा सकता है.
अब संजू क्या करें? संजू के पास अब T20 में ही खुद को साबित करने का मौका है, क्योंकि ODI में राहुल/किशन और टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेट कीपर पक्की है लेकिन T20 में उनके पास अभी मौका है, और इसी के जरिए वे अब ODI के लिए भी सेलेक्टर्स को मजबूर कर सकते हैं.
पंत, भूवी, धवन, अश्विन अब प्लानिंग से बाहर
इस बार का टीम चयन कई खिलाड़ियों के लिए बुरे संकेत लेकर आया है. भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम की बैकबोन माने जा रहे थे, अब चयन से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के लिए अब वापसी मुश्किल है. इसके साथ ही पंत का ऐसे समय पर टीम से ड्रॉप होना जब बाकी की टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हैं, उनके लिए खतरे की घंटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)