ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 LSG Vs GT: मो. शमी ने रचा इतिहास, मैच की पहली ही गेंद पर लिया विकेट

मोहम्मद कैफ ने कहा, "मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे अंडररेटेड पेसर हैं...भाई को हल्के में मत लेना."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन में दो नई टीमों के बीच मुकाबला चल रहा है. पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच मौच खेला जा रहा है. मैच की शुरूआत ही शानदार तरीके से हुई. गुजरात टाइटंस के बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की पहली गेंद पर ही विकेट ले लिया और ऐसा करने वाले वो इकलौते गेंदबाज बन चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकट्रैकर के कौस्तुभ गुड़ीपति ने ट्वीट किया, "मोहम्मद शमी आईपीएल फ्रेंचाइजी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं" इस ट्वीट में उन्होंने आगे बताया कि "पहली गेंद पर 0/1 शुरू करने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी: 2011 में पुणे वारियर्स - ग्रीम स्मिथ 0(1) और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल 0(1)"

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, "मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे अंडररेटेड पेसर हैं...भाई को हल्के में मत लेना."

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले लिखते हैं कि "हम कहते हैं कि बॉलर किसे बनना होता है. शमी कहते हैं मुझे बनना है. मैं अब तक उनके प्रदर्शन से हक्का-बक्का हुआ हूं."

इरफान पठान ने कहा कि "क्रिकेट की दुनिया में कोई ऐसा क्रिकेटर नहीं है जो मोहम्मद शमी की तरह न्यू बॉल फैंकता हो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×