इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़ दिया. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच के इतिहास में एक ओवर में 35 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही टेस्ट मैच में 35 रन लुटाने वाले ब्रॉड पहले गेंदबाज हो गए हैं.
बता दें, इससे पहले भी स्टुअर्ट ब्रॉड अपने एक ओवर में 36 रन दे चुकें हैं. लेकिन, वो मैच टी-20 मैच था. ये बात साल 2008 की है, जब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले युवराज सिंह ने स्टुअर्ट के एक ओवर में 36 रन जड़ा था. इस दौरान युवराज ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. हालांकि, स्टुअर्ड ब्रॉड के अलावा अंकिला धनंजय भी एक ओवर में 36 रन लुटा चुके हैं.
बुमराह की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि क्या ये युवी है बुमराह?
बुमराह ने एक ओवर में ऐसे जड़े 35 रन
83.1 : बुमराह ने फाइन लैग पर 4 रन जड़ा
83.2 : स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी गेंद वाइड फेंकी, जिसको विकेटकीपर नहीं पकड़ पाया. ऐसे में दूसरी गेंद पर 5 रन.
83.2 : इस गेंद पर बुमराह ने सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. ब्रॉड की ये गेंद नो बॉल रही.
83.2 : ब्रॉड की ये गेंद फुलटॉस चली गई. इस पर बुमराह ने 4 रन जड़ दिए.
83.3 : स्टुअर्ट की इस गेंद पर बुमराह के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीमा रेखा के बाहर 4 रन चली गई.
83.4 : ब्रॉड की इस गेंद पर बुमराह ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला और क्रीज पर गिर पड़े, लेकिन ये भी गेंद सीमा रेखा के बाहर 4 रन.
83.5 : बुमराह ने ब्रॉड की इस गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट मारा और 6 रन.
83.6 ब्रॉड ने अपनी आखिरी गेंद यॉर्कर फेंकी, बुमराह ने इसे रोककर एक रन चुरा लिया.
इस तरह से जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट के एक ओवर में 35 रन जड़ दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)