7 मैच, 491 रन, 3 शतक, 2 अर्धशतक और सिर्फ 1 जॉस बटलर! ये कहानी है इस आईपीएल सीजन के एक ऐसे बल्लेबाज की जिसके हाथ में बैट देख गेंदबाजों के पसीने छूट रहे हैं. विपक्षी कप्तानों के सारे पैतरे यहां नाकाम साबित हो रहे हैं. कुछ है तो बस बरसात, बरसात रनों की, चौकों-छक्कों की, शतकों की और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने की.
बटलर (Jos Buttler) का इस सीजन अभी तक का प्रदर्शन देख ऐसा कहा जा रहा है कि रॉयल्स ने 10 करोड़ रूपये खर्च करके बटलर को नहीं, बल्कि आईपीएल की ट्रॉफी ही खरीद ली है. आईए देखते हैं कि जॉस आधे सीजन में ही पूरे बॉस कैसे बन चुके हैं.
ये बदले-बदले से बटलर हैं
IPL 2022 के जॉस बटलर और इससे पहले के जॉस बटलर को जब आप देखते हैं तो अंतर साफ नजर आता है. आधे सीजन यानी 7 मैचों में ही बटलर ने 491 रन बना दिए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत भी 80 से ऊपर है और स्ट्राइक रेट 161 के करीब. पिछले सीजन यानी 2021 में बटलर ने सात ही मैच खेले थे और 254 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत (36) इस सीजन के मुकाबले आधे से भी कम था.
2020 में उन्होंने 13 मैचों में 328 रन बनाए थे और औसत लगभग 33 का था. पिछले हर सीजन की तुलना में इस बार बटलर सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
IPL 2022 में शुरुआती 7 मैचों में बटलर का प्रदर्शन
vs दिल्ली- 116 (65)
vs कोलकाता - 103 (61)
vs गुजरात- 54 (24)
vs लखनऊ 13 (11)
vs बैंगलोर- 70 (47)
vs मुंबई- 100 (68)
vs हैदराबाद- 35 (28)
कई रिकॉर्डस में टॉप पर
रन (ऑरेंज कैप)- बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे चल रहें हैं. उनके 7 मैचों में 491 रन हैं. वे दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल से 226 रन आगे हैं. राहुल के 7 ही मैचों में 265 रन हैं.
शतक- बटलर इस सीजन अब तक कुल 3 शतक लगा चुके हैं. उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं. इस सीजन में उनके अलावा एक शतक सिर्फ केएल राहुल ने लगाया है. एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. बटलर इससे बस एक शतक दूर हैं और अभी उनके पास आधा टूर्नामेंट पड़ा है.
छक्के- बटलर इस सीजन इतने छक्के बरसा रहे हैं कि इसमें भी इन्होंने टॉप कर लिया है. अभी तक वे सबसे ज्यादा छक्कों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हेंने 32 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद शिमरॉन हेटमायर ने 17 छक्के जड़े हैं.
चौके- सबसे ज्यादा चौकों की रेस में भी बटलर पहले नंबर पर हैं. इसमें भी वे दूसरे नंबर वाले खिलाड़ी से कोसों दूर हैं. उन्होंने अब तक 73 चौके लगाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ के 43 चौके हैं.
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- इस लिस्ट में तो बटलर ऐसे हावी हैं कि टॉप 5 में 3 स्थानों पर उन्हीं का नाम है. दिल्ली के खिलाफ बनाए 116 रन उनका और इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इसके अलावा दूसरे (103) और चौथे (100) नंबर पर भी वही हैं.
शतकों में सबसे ज्यादा डॉट खेला, 72% रन सिर्फ बाउंड्री में
ईएसपीएन क्रिक इंफो के अनुसार, इस आईपीएल में अपने 491 रनों में से बटलर ने 356 रन सिर्फ बाउंड्री में बनाए हैं. ये उनके कुल रनों का लगभग 72% है.
इस सीजन के तीनों शतकों में बटलर का डॉट-बॉल प्रतिशत सबसे अधिक था. दरअसल, मुंबई के खिलाफ उन्होंने 68 गेंदों में 28 डॉट गेंदें खेली. यह 41.20% है. आईपीएल में एक शतक में ये सबसे ज्यादा है. नाइट राइडर्स के खिलाफ, ये 34.40% (24/65) था और कैपिटल्स के खिलाफ यह 36.90% (21/61). इसकी तुलना में, कोहली के पांच शतकों में डॉट-बॉल प्रतिशत 17% से 30% के बीच रहा.
आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक क्रिस गेल के नाम है. इसके बाद 5 शतक के साथ विराट कोहली का नंबर आता है. बटलर अब तक IPL में 4 शतक पूरे कर चुके हैं. इस सीजन अब उनके पास विराट और गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है. अभी आधा ही साजन बीता है और बटलर लगभग 500 रन बना चुके हैं, इसे देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि
क्या टूर्नामेंट खत्म होते-होते बटलर 1000 रन पूरे कर लेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे ?
क्या क्रिस गेल का 6 शतक का रिकॉर्ड इसी साल टूट जाएगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)