धनंजय कुमार अगस्त 2021 से क्विंट हिंदी के साथ असिस्टेंट एडिटर के रूप में जुड़े हैं. इससे पहले धनंजय बरखा दत्त मीडिया प्रोवाइटेड लिमिटेड (मोजो स्टोरी) के साथ काम कर चुके हैं. धनंजय क्विंट हिंदी पर ग्राउंड रिपोर्ट्स, संपादन, लेखन जैसे अन्य कामों के अलावा स्पोर्ट्स डेस्क को लीड भी करते हैं. इसके अलावा एनिमेशन और नए तरीके से इंट्रैक्टिव स्टोरी करने में भी इन्हें महारत हासिल है. इन्होंने दिल्ली विश्वविधालय से पत्रकारिता में स्नातक किया है. मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं. धनंजय का ट्विटर हैंडल @DkReportsHere और इंस्टाग्राम हैंडल @dhananjayy.kumar है.
ADVERTISEMENT