ADVERTISEMENTREMOVE AD

'महिला क्रिकेट के लिए एक स्तंभ', Mithali Raj के संन्यास पर दिग्गजों ने क्या कहा?

"क्रिकेट के दीवाने देश में महिला क्रिकेट को मानचित्र पर लाने के लिए धन्यवाद"- Mithali Raj के संन्यास पर तापसी पन्नू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार, 8 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (Mithali Raj Retirement) की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान शेयर कर इसकी जानकारी दी और "प्यार और समर्थन" के लिए सभी को धन्यवाद दिया. मिताली ने महिला एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली प्लेयर के रूप में संन्यास लिया है. उन्होंने अपने शानदार करियर के 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. आइए नजर डालते हैं मिताली राज के संन्यास पर भारत ने कैसी प्रतिक्रिया दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने अपने एक ट्वीट में कहा कि "भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान अभूतपूर्व रहा है. मिताली राज एक अद्भुत करियर पर आपको बधाई. आप अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़कर जा रही हैं. हम आप सभी को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

वसीम जाफर ने मिताली राज के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "अपने करियर के अंत में, मिताली अपने कुछ साथी प्लेयर्स की तुलना में लंबे समय तक फॉर्म में थीं :) उन्होंने इतने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. बधाई और धन्यवाद मिताली. आपको अपनी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं"

दूसरे दिग्गज क्रिकेटर वी.वी.एस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए कहा कि "भारत के लिए खेलना एक ऐसा सपना है जिसे बहुत कम लोग पूरा कर पाते हैं और 23 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना अद्भुत है. आप भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक स्तंभ रही हैं और कई युवा लड़कियों के जीवन को आकार दिया है. शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई।

जल्द ही फिल्म 'शाबाश मिथू' से बड़े पर्दे पर मिताली राज की भूमिका निभाने जा रही तापसी पन्नू ने मिताली राज को 'महिला क्रिकेट को मानचित्र पर लाने' के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिताली राज के पोस्ट के नीचे लिखा, "क्रिकेट के दीवाने इस देश में महिला क्रिकेट को मानचित्र पर लाने के लिए हम सब आपको धन्यवाद ही कह सकते हैं!"

ट्विटर पर तापसी पन्नू ने थ्रेड शेयर कर मिताली राज के तमाम रिकॉर्ड गिनाये.

इसके अलावा तमाम आईपीएल टीमों ने भी मिताली राज को एक शानदार करियर के लिए बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×