ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v WI Women WC: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शानदार शतक, भारत का विशाल स्कोर

मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 107 गेंदों पर 109 रन बनाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup 2022) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेमिल्टन में जारी मुकाबले में भारत ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. उनके शतक की बदौलत भारत की स्थिती मजबूत दिख रही है और टीम इंडिया एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की टीम का हर गेंदबाज मंधाना के सामने बेबस नजर आया. उन्होंने 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 2 छक्के और 9 चौके शामिल थे. मंधाना ने कुल 119 गेंदों पर 123 रन बनाए. अपनी पूरी पारी में मंधाना ने 13 चाैके और 2 छक्के लगाए.

मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 107 गेंदों पर 109 रन बनाए. उनकी पारी में कुल 10 चौके थे. दोनों ही बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. मंधाना के अलावा यास्तिका भाटिया ने 31 रन बनाकर योगदान दिया. बाकी कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सका. कप्तान मिताली राज इस मुकाबले में सिर्फ 5 रन ही बना सकीं.

0

पहली पारी के आधार पर भारत का स्कोर 317/8 है. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अनीसा मोहम्मद ने लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×