वांडर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs SA) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को 7 विकेट के मात दे दी है. चौथे दिन भारत के 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान डीन एल्गर ने शानदार 96 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि भारत की ओर से बारिश से प्रभावित चौथे दिन केवल मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली.
कप्तान डीन एल्गर को रासी वैन डेर डूसन और टेम्बा बावुमा के साथ बैक-टू-बैक पचास से ज्यादा रनों की साझेदारी से पहले उन्हें एडेन मार्कराम और कीगन पीटरसन से कुछ अच्छी सहायता मिली.
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत का मतलब है कि भारत के सेंचुरियन में 118 रनों की जीत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने जीत कर सीरीज बराबर कर ली है. इसके बाद केपटाउन में होने जा रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सीरीज का निर्णायक होगा.
खास बात है कि वांडर्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच में कभी भी 220 से अधिक का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)