ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया रवाना, फैंस बोले-'कप भारत लेकर आओ'

IND का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. भारतीय खिलाड़ी देर रात मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट से निकलने से पहले खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं

  • 01/04

    विराट कोहली, हर्षल पटेल और  युजवेंद्र चहल

    विराट कोहली, इंस्टाग्राम

  • 02/04

    टीम इंडिया 

    ट्विटर 

  • 03/04

    ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा 

    ट्विटर 

  • 04/04

    ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी और टीम स्टाफ 

    ट्विटर 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस ने दी शुभकामनाएं 

टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा "हम यहां विश्व कप जीतने के लिए है"

एक फैन ने संजू सैमसन को याद करते हुए लिखा, "हमें टीम में एक योग्य प्रतिभा संजू सैमसन की कमी खलती है. ऐसा मत सोचो कि भारत उनके बिना विश्व कप जीत जाएगा. बहरहाल टीम इंडिया को शुभकामनाएं."

एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कप्तान-कोच को शुभकामनाएं, यह वर्षों बाद गौरव लाने का समय है. रोहित आपसे बहुत उम्मीदें हैं, आप एक लीडर के रूप में असाधारण रहे हैं. कप भारत लेकर आओ"

बता दें 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो रही है. पहले एक हफ्ते क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे. क्वालिफाइंग राउंड की चार टीमों सुपर-12 में क्वालिफाई करेंगी. जिसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×