ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bumrah के T20 WC से बाहर होने पर मायूस फैंस बोले- 'एक ही दिल कितनी बार तोड़ोगे?'

Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 3 अक्टूबर को पुष्टि की है कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं. चोट के कारण बुमराह के बाहर होने की खबर पहले ही आ गई थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने भी इसे कंफर्म कर दिया है.

बुमराह के बाहर होने से भारत को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मौजूदा समय में बुमराह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल के कुछ सीरीज में भारतीय गेंदबाजी काफी साधारण दिखी है. अगर ऐसा ही रहा तो विश्व कप में भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में पड़ सकती हैं.

बुमराह की जगह कौन?

बुमराह के बाहर होने के बाद से ही इस बात पर बहस छिड़ गई है कि उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया था. टी20 विश्व कप के लिए अब तक किसी का ऐलान नहीं हुआ है. इस दौरान बहुत से लोगों का मानना है कि शमी या दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

हालांकि, बता दें कि शमी ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद से एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसक क्या चाहते हैं और बुमराह के बाहर होने पर इनकी क्या प्रतिक्रिया है.

बुमराह के बाहर होने पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा, “मेरे जस्सी, हमेशा की तरह मजबूत होकर वापस आओ.”

एक फैन ने लिखा, “एक ही दिल था, कितनी बार तोड़ोगे?”

बुमराह के बाहर होने पर कई लागों ने आईपीएल बनाम अंतररष्ट्रीय की बहस छेड़ दी है. इसपर एक पत्रकार ने लिखा, “जसप्रीत बुमराह ने 2019 से अब तक 60 में से 59 आईपीएल मैच खेले हैं. वहीं, भारत ने 71 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें बुमराह ने सिर्फ 16 मैच खेले हैं. वह टी20 विश्व कप छोड़ रहे है और क्लब बनाम देश की बहस जारी है."

एक फैन ने लिखा, “स्टार्क बुमराह से बेहतर क्यों हैं? स्टार्क आईपीएल, बीबीएल आदि की जगह सिर्फ वर्ल्ड कप में खेलना पसंद करते हैं. बुमराह सिर्फ आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं.”

इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ मीम भी शेयर किए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×