ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hijab Protests: ईरानी महिलाओं के समर्थन में उतरीं उर्वशी रौतेला, कटवाए अपने बाल

Urvashi Rautela ने माशा अमीनी और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या का भी विरोध किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार इसकी वजह क्रिकेटर ऋषभ पंत नहीं हैं बल्कि कुछ और है. दरअसल, उर्वशी ने ईरान में जारी हिजाब विरोधी आंदोलन को समर्धन और आंदोलन के दौरान लड़कियों की हत्या के विरोध में अपने बाल कटवाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो जमीन पर बैठ कर बाल कटवाती हुई दिख रही हैं. उर्वशी ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात सामने रखी. उन्होंने लिखा,

“ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के समर्थन में अपने बाल कटवा रही हूं, जिनकी ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद, माशा अमीनी के निधन के बाद प्रोटेस्ट के दौरान हत्या कर दी गई और उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए. महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है."

उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, 'बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें, महिलाएं एक साथ आई हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा माना है. अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा.'

दुनिया भर में हो रहे विरोध

ईरानी सरकार हाल ही में एक कानून लाई है, जिसके तहत देश में 7 साल से अधिक उम्र की लड़की के बिना हिजाब के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. इसी कानून को लेकर ईरान की लड़कियां सड़कों पर विरोध कर रही है.

राजधानी तेहरान में इस विरोध प्रदर्शन के कारण 22 साल की एक लड़की महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से इस प्रदर्शन ने और बड़ा रूप ले लिया. दुनिया भर की कई लड़कियां अपने बालों को कटवा कर इस प्रोटेस्ट को समर्थन दे रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×