ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्प कप में नहीं होगा वेस्ट इंडीज, गौतम गंभीर से सहवाग तक दिग्गजों के रिएक्शन

हरारे में खेले गए विश्व कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ODI विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम इसका हिस्सा नहीं होगी. दो बार की विश्व कप (World Cup) विजेता रही वेस्टइंडीज की टीम के लिए 1 जुलाई का दिन शायद इतिहास का सबसे निराशाजनक दिन रहा.

हरारे में खेले गए विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (Scotland) के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद विश्व के लिए क्वालिफाइ करने की रेस से वेस्ट इंडीज की टीम बाहर हो गई. इसके बाद भारत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आइए आपको बतातें वेस्टइंडीज के विश्व कप की रेस से बाहर होने के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने क्या कहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरेन्द्र सहवाग

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने वेस्ट इंडीज के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि "कितनी शर्म की बात है. वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. यह दर्शाता है कि सिर्फ प्रतिभा ही काफी नहीं है, राजनीति से मुक्त, फोकस और अच्छे प्रबंधन की जरूरत है. एकमात्र राहत की बात यह है कि यहां से डूबने के लिए और नीचे कोई रास्ता नहीं है."

वसीम जाफर

भारत के ही पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि "यह कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज विश्व कप में नहीं होगा.. कैरेबियाई क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर निचले स्तर पर पहुंच गई है. लेकिन जब आप सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो केवल ऊपर जाने का ही रास्ता बचता है."

गौतम गंभीर

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि "मुझे वेस्ट इंडीज से प्यार है, मुझे वेस्ट इंडियन क्रिकेट पसंद है. मुझे अब भी विश्वास है कि वे विश्व क्रिकेट में नंबर 1 टीम हो सकते हैं!"

हर्षा भोगले

ब्रोडकास्टर हर्षा भोगले ने कहा "वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड से सिर्फ हारा ही नहीं, उसे किनारे कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि हर खिलाड़ी किनारे की बजाय अपने भीतर देख रहा होगा क्योंकि जहां मैं स्कॉटलैंड के लिए बहुत खुश हूं, वहीं वेस्टइंडीज खुद से काफी हद तक हार गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×