ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup 2023: इंग्लैंड पर बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड का आगाज, कॉन्वे-रचिन ने जड़े शतक

ENG vs NZ | इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेले गए पहले ही मैच में गजब का खेल देखने को मिला. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 की शुरुआत की है.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 50 ओवर में 283 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने केवल 36.2 ओवर में 9 विकेट रहते हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे खास बात रही कि इस पहले ही मैच में उनके 2 बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बड़ा शतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड ने दिया था 283 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. मलान 14 रन बनाकर तो बेयरस्टो 33 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर जो रूट ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 86 गेदों में 77 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और मोईन अली कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. ब्रूक 25 तो मोईन अली सिर्फ 11 ही रन बना पाए.

कप्तान जॉस बटलर ने कोशिश जरूर की, लेकिन वैसा योगदान नहीं दे पाए जैसी दरकार थी. उन्होंने 42 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.

निचला क्रम कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाया. लियान लिविंगस्टोन ने 20, सैम करन ने 14, क्रिस वोक्स ने 11 और आदिल राशिद ने 15 रन बनाए. इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को मैट हेनरी ने वापस भेजा. इसके अलावा रचिन रविंद्र और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला. मिलच सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

0

डेवोन कॉनवे-रचिन रविंद्र का कमाल

न्यूजीलैंड की टीम 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहला झटका जल्दी ही लग गया. टीम का स्कोर सिर्फ 10 रन था तभी विल यंग बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ऐसी जमी कि दोनों ने कोई बड़ी गलती नहीं की और टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा कर ही दम लिया. दोनों ने शतक भी लगाए.

डेवोन कॉनवे ने 83 गेंदों में अपना शतक जड़ा और 119 गेंदों में 150 रन पूरे किए. रचिन रविंद्र के लिए ये उनका पहला वर्ल्ड कप मैच था. उन्होंने शतक जड़कर इस मैच को अपने लिए यादगार बना लिया. अंत में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत हासिल की.

रचिन रविंद्र के नाम की भी अपनी ही कहानी है. उनके माता-पिता राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ा का 'र' और सचिन का 'चिन' मिलाकर अपने बेटे का नाम रचिन रखा. अब शतक के बाद वे इस वर्ल्ड कप में आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं इसपर सबकी निगाहें रहेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×