ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: युवराज, गेल, वाटसन समेत 1122 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए तैयार 

27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में 1122 क्रिकेट खिलाड़ियों की होगी नीलामी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

युवराज सिंह, क्रिस गेल, जो रूट और शेन वाटसन समेत 1122 खिलाड़ियों ने आईपीएल की आगामी नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होना तय हुआ है.

गौतम गंभीर, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, कुलदीप यादव, मुरली विजय और केएल राहुल की भी बोली लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 1122 खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की सभी आठ टीमों को भेज दी गई है. इस लिस्ट में 281 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले खेल चुके हैं जबकि 838 नए खिलाड़ी हैं. इनमें 778 भारतीय और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

विदेशी 282 खिलाड़ियों में से 58 ऑस्ट्रेलिया, 57 साउथ अफ्रीका, 39 श्रीलंका और वेस्टइंडीज, 30 न्यूजीलैंड और 26 इंग्लैंड के हैं.

विदेशी खिलाड़ियों में नजरें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस लिन, ईयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस पर रहेंगी.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में डवेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, एविन लुईस और जासन होल्डर शामिल हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटोन डिकाक, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल और कागिसो रबाडा नीलामी का हिस्सा होंगे.

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, कोलिन मुनरो, टाम लाथम नीलामी का हिस्सा होंगे. अफगानिस्तान के 13, बांग्लादेश के आठ, आयरलैंड के दो, जिम्बाब्वे के सात और अमेरिका के दो खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2018: नीलामी से पहले चुने गए ये प्लेयर, विराट कोहली सबसे महंगे

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×