ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK Hockey Asia Cup: भारत-पाक की जंग देखने का मौका, नए खिलाड़ी करेंगे वार

India vs Pakistan: भारत ने पिछले 13 मैचों में से 12 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं. इस बार यह मैच हॉकी के मैदान पर है और मंच एशिया कप-2022 (Hockey Asia Cup 2022) का है. मौजूदा विजेता भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगा और जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेगा.

पाकिस्तान भी कोशिश करेगा कि टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ कर सके. दोनों टीमें तीन-तीन बार यह टूर्नामेंट जीत चुकी हैं और अब उन्हें अपने चौथे खिताब की तलाश है. भारत ने 2017 में ढाका में फाइनल में मलेशिया को हराकर पिछला संस्करण जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी बीरेंद्र लाकड़ा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए बेंच स्ट्रैंथ चेक करने का मौका

भारत के लिए हॉकी एशिया कप अपनी बेंच की ताकत मापने का एक जरिया है, इसलिए भारत ने लाकड़ा के नेतृत्व में अपनी ए टीम भेजी है. लाकड़ा टोक्यो ओलंपिक के बाद संन्यास से लौट आए हैं. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और अगले साल का विश्व कप से पहले अपनी स्ट्रैंथ चेक करने का भारत के पास ये एक अच्छा मौका है.

10 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

भारतीय टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीनियर भारतीय टीम में डेब्यू करेंगे. इनमें यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, विष्णुकांत सिंह, उत्तम सिंह, मारीश्वरें शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम, पवन राजभर, भारन सुदेव और एस कार्ति शामिल हैं. ये सभी जूनियर वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. लंबे समय के बाद सिमरनजीत सिंह भारत के लिए वापसी करेंगे. वह टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा थे.

पाकिस्तान की नजर विश्व कप पर

भारत पहले ही हॉकी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई रक चुका है, दूसरी ओर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के जरिए क्वालीफाई करने की कोशिश कर रहा है. एशिया कप की टॉप तीन टीमें जनवरी में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी.
0

हेड-टू-हेड 

हेड-टू-हेड में भारत अब तक 177 बार पाकिस्तान का सामना कर चुका है. पाकिस्तान को इसमें 82 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत ने 64 मैच जीते हैं, लेकिन भारत ने पिछले 13 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में भारत को हराया था.

मैच कब शुरू होगा? कहां देख सकेंगे?

हीरो एशिया कप हॉकी 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान पूल ए मैच गेलोरा बुंग कार्नो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गेलोरा, सेंट्रल जकार्ता, इंडोनेशिया में भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) खेला जाएगा.

ये मैच स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2/एचडी पर लाइव दिखाया जाएगा और डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×