भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अंतिम ODI के मैच से पहले टीम भारतीय टीम के सदस्य - रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने एक मजेदार इंस्टाग्राम लाइव (Pant's Instagram Live) करके सबको हैरान कर दिया. इस लाइव में पंत ने अचानक पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी जोड़ लिया और बाद में उनकी प्रतिक्रिया ने फैंस को हैरान रह गए. इस लाइव में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी काफी समय तक रहे.
धोनी ने साक्षी से छीना फोन
इस लाइव में पंत ने धोनी को जोड़ा तो फोन उनकी पत्नी साक्षी के हाथ में था. साक्षी ने ही लाइव रिक्वेस्ट उठाया और कहा "हाय, हम सब कैमरों से छुप रहे हैं." साक्षी ने फिर धोनी की ओर कैमरा घुमाया और पंत ने कहा, "हैलो, क्या हाल है?" पंत ने फिर अनुरोध किया कि “भैया को थोड़ी देर लाइव में रखो." धोनी ने साक्षी से फोन लेकर कैमरा बंद करने से पहले रोहित और सूर्या को भी हैलो कहा और अपना हाथ हिलाया और तुरंत ऑफलाइन हो गए.
पंत के इस लाइव में कई भारतीय खिलाड़ी थे. खुद कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्याकुमार यादव, भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा, युजवेंद्र चहल, थोड़ी देर के लिए अक्षर पटेल और आवेश खान भी मौजूद थे. पंत ने अपने लाइव में कुछ भारतीय फैंस को भी जोड़ा. फैंस भी अपने चहेते सितारों से बात करके काफी खुश दिखे और खिलाड़ियों ने भी उनसे खूब बात की.
भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का अपना आखिरी वनडे मैच खेलेगी. शिखर धवन के नेतृत्व में भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है. अब टीम इंडिया क्लीनस्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)