ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: पंत के चयन पर भड़के, तो सैमसन पर बोले फैंस- संजू के साथ अन्याय...

ICC Men T20 World Cup 2022: सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का चयन न होने पर उनके फैंस सवाल उठा रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, नए उभरते तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है. टीम का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने-अपने व्यूज रख रहे हैं. आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर टीम के चयन को लेकर क्या चकल्लस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक क्रिकेट पेज ने ट्वीट करते हुए लिखा, बीसीसीआई हर बार हर बार संजू सैमसन के साथ अन्याय क्यों करता है? वह ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक के बजाय टी 20 विश्व कप टीम में शामिल होने के योग्य हैं.

कुमार डी नाम के एक यूजर ने लिखा, बीसीसीआई और जय शाह द्वारा विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन कितना बेकार है. शमी, सिराज, शार्दुल, संजू सैमसन बड़े नाम गायब हैं. केवल अनुभवहीन गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल और भुवी जैसे फॉर्म से बाहर खिलाड़ी लिए गए हैं. ऐसे हम विश्व कप नहीं जीत सकते हैं.

एक अन्य यूजर ने संजू सैमसन का चयन न होने पर सवाल उठाते हुए लिखा, इसी वजह से भारत विश्व कप में जीत डिजर्ब नहीं करता. सैमसन जैसी प्रतिभा को दरकिनार कर उन्हें पूरी तरीके से बेचने की तैयारी चल रही है. बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए.

एक यूजर ने लिखा, मोहम्मद शमी को दरकिनार करके बीसीसीआई ने बहुत बड़ी गलती की है.

एक यूजर ने पंत के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा, पंत फिर से? इस आदमी में क्या खास है. मुझे समझ नहीं आ रहा है. क्या चयन समिति में कोई इनका रिश्तेदार है. स्टैंडबाय में न शमी और सैमसन. हम पहले ही विश्व कप हार चुके हैं. इस टीम को चुनने के पीछे के तर्क को समझने में असमर्थ हूं.

एक और यूजर ने लिखा, भारत ने टी 20 विश्व कप तभी जीता जब उन्होंने निडर क्रिकेटरों का चयन किया. आपको केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है जो हमेशा कठिन परिस्थितियों में दुखी दिखते हैं. इसके बजाय उन्हें संजू सैमसन, रवि बिश्नोई ऋतुराज गायकवाड़ को चुनना चाहिए.

उमरान मलिक के समर्थन में भी उतरे लोग

टीम इंडिया के पूर्व स्पीनर हरभजन सिंह ने टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए लिखा, उमरान मलिक(150 की गति) कहां हैं? दीपक चाहर(बढ़िया स्विंग) कहां हैं? मुझे बताओ कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं ?? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिलते?? निराशाजनक

एक अन्य यूजर ने लिखा, बीसीसीआई संजू सैमसन को क्यों नजरअंदाज कर रहा है तो शिखर धवन यहां तक ​​कि उमरान मलिक को भी? मुझे लगता है कि एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर कुछ अनावश्यक आशीर्वाद हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×