ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरू हुई Jio Phone 2 की दूसरी फ्लैश सेल, ऐसे खरीदें

रिलायंस ने जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये तय की है.

Updated
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जियो फोन 2 खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रिलायंस आज जियो फोन 2 की दूसरी फ्लैश सेल करने शुरू कर रही है. इस सेल का आयोजन जियो की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. रिलायंस ने जियो फोन की कीमत 2,999 रुपये तय की है. इससे पहले 16 अगस्त को जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल का आयोजन किया गया था. उस वक्त सेल शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं Jio Phone 2 की खूबियां

जियो फोन 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसमें दो सिम इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज की सुविधा है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और वीजीएस फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
साथ ही इसमें वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है, जिससे गूगल असिस्टेंट तुरंत ऐक्टिवेट हो जाता है. फोन में 4जी VOLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

जियो फोन 2 में वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे सपोर्ट भी मिलेंगे. इसमें ब्लैकबेरी के फोन्स की तरह 4-वे नेविगेशन बटन्स भी दिए गए हैं. साथ ही जियो अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो चैट की सुविधा भी देगा.
रिलायंस ने जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये तय की है.
कई खूबियों से लैस है जियो फोन 2
(फोटो:क्विंट)

ऐसे खरीदें Jio Phone 2

जियो फोन 2 को खरीदने के लिए सबसे पहले आप रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com ओपन करें. इसके बाद जियो फोन 2 के दिख रहे बैनर पर बने 'फ्लैश सेल' के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद 'Buy Now' पर आपको क्लिक करना है. अब आपसे बुकिंग के लिए नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड, ई-मेल आईडी मांगा जाएगा. उसके बाद आपको 2,999 रुपये की पेमेंट करनी होगी. नेटबैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना पेमेंट कर सकते हैं. इस फोन की बुकिंग कराने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर या ई-मेल आईडी पर कंफर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा.

तो अगर आप भी जियो फोन 2 खरीदने का मन बना चुके हैं, तो सेल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो जाएं.

ये भी पढ़ें - Jio 2 कितना अलग है Jio फोन 1 से, जानिए यहां

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×