ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio 2 कितना अलग है Jio फोन 1 से, जानिए यहां

जियो फोन 2 नए आकर्षक फीचर्स के साथ आपके हाथ में आने को तैयार है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस ने गुरुवार को अपनी AGM में जियो फोन 2 लॉन्च किया. इस फोन में सबसे खास बात ये है कि इसमें वॉट्सऐप मैसेंजर और यूट्यूब इन्बिल्ट होगा. इसकी कीमत 2,999 रुपए होगी. साथ ही आपको इस फोन में क्वार्टी कीपैड भी मिलेगा, जिससे आप तेजी से टाइप भी कर सकेंगे. इस फोन की स्क्रीन भी पुराने जियो फोन की तुलना में बड़ी है. जियो ने इस फोन को पुराने फोन की तुलना में बेहतर और यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस ने साल 2017 में अपना पहला जियो फोन लॉन्च किया था, जिसे ‘मोबाइल पाएं फ्री में’ की तर्ज पर प्रमोट किया था. वैसे तो ये फोन फ्री था, लेकिन इसे पाने के लिए आपको कुछ पैसे तो चुकाने पड़ते ही थे. जियो फोन को लॉन्च करने का मकसद इसे आम आदमी का फोन बनाना था. इसलिए इसे टियर-2, टियर-3 शहरों से अच्छा रिस्‍पॉन्स देखने को मिला था.

जियो फोन की कुछ सीमाएं थीं, इन्हीं को ध्यान में रखकर रिलायंस ने जियो फोन 2 लॉन्च किया है. जियो फोन 2 नए आकर्षक फीचर्स के साथ आपके हाथ में आने को तैयार है.

जियो फोन 2 नए आकर्षक फीचर्स के साथ आपके हाथ में आने को तैयार है.
0

रिलायंस ने जियो फोन 2 को 2,999 रुपए कीमत पर लॉन्च किया, जबकि पुराने जियो फोन की कीमत `1500 रुपए थी. साथ ही जियो फोन 2 फ्री भी नहीं है, जबकि जियो फोन फ्री था. मतलब पूरा पैसा 3 साल में रिफंडेबल था. नए जियो फोन में ऐसा कोई ऑफर नहीं है. कीमत के पैमाने पर यह फोन थोड़ा महंगा है.

अगर जियो फोन 2 को कुछ खास बनाता है, तो वो है उसका क्वार्टी कीपैड और 2.4 इंच की तुलनात्मक रूप से बड़ी स्क्रीन. ये फीचर्स पुराने जियो फोन की तुलना में फोन के लुक में भी चार चांद लगाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जियो फोन 2 नए आकर्षक फीचर्स के साथ आपके हाथ में आने को तैयार है.

फीचर्स के पैमाने पर

स्नैपशॉट
  • दोनों फोन में एक जैसा डिस्प्ले है.
  • दोनों ही फोन में 512 MB RAM और 4GB का स्टोरेज है.
  • दोनों फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
  • दोनों फोन में 0.3-मेगापिक्सल का फ्रंट और 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बनाता है जियो फोन 2 को खास

पुराने जियो फोन में ग्राहकों को अगर कोई कमी खली होगी, तो वह है फोन में वॉट्सऐप का न होना. ये फोन आपको यहां निराश नहीं करेगा. जियो फोन 2 में इनबिल्ट वॉट्सऐप मैसेंजर है. साथ ही कंपनी ने इस फोन में इनबिल्ट यूट्यूब का ऑप्शन भी दिया है.

उम्मीद है कि 15 अगस्त को जियो फोन 2 लॉन्च हो जाएगा. पहला जियो फोन ढाई करोड़ लोगों तक पहुंचा था. आशा की जा रही है कि ये फोन भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. लेकिन चूंकि पुराने जियो फोन के मुकाबले इसकी कीमत दोगुनी है, शायद यह फोन उतना बड़ा हिट साबित न हो. फिर भी वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे फीचर्स के दम पर फोन ग्राहकों को लुभा सकता है.

ये भी पढ़ें-

रिलायंस ने Jio फोन 2 किया लॉन्च, कीमत से खूबियों तक जानिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×