ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव फोर्थ फेज में पहुंच चुका है. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़ने हैं. इसमें लखीमपुर जिला शामिल है और इसके साथ जुड़ी है लखीमपुर हिंसा जो किसान आंदोलन के दौरान हुई, इसके अलावा पीलीभीत जिला है जहां बीजेपी के सांसद वरूण गांधी और उनकी बाजेपी से जुड़ी अथाह शिकायतें शामिल हैं. फिर इस चरण में राजधानी लखनऊ भी वोट करेगा. वहां क्या माहौल है और इन 59 सीटों में से 16 सीटें ऐसी हैं जो रिजर्व्ड हैं यानी बात मायावती की भी होगी.
क्या हम चौथे चरण को असल मुकाबला कह सकते हैं...यहां ही सरकार की असल परीक्षा होनी है? क्योंकि यही लखीमपुर कांड हुआ था, यहीं उन्नाव कांड हुआ था, लखनऊ से ही सबसे ज्यादा कोरोना मिसमैनेजमेंट की खबरें आई थीं. इसी दौर में राजनाथ, सोनिया और स्मृति ईरानी के इलाके हैं, सुनिए इस पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)