मध्य प्रदेश के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काफिले पर हमला हुआ और काले झंडे दिखाए गए. ये हमला मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुआ. रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे जब सीएम शिवराज का रथ सीधी जिले के चुरहट पहुंचा तो कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान एक पत्थर से सीएम के रथ का कांच टूट गया. हालांकि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई.
हमला किसने किया ये तो पता नहीं चल पाया, लेकिन बीजेपी ने इसका ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हए ट्वीट किया और लिखा,
चुरहट विधानसभा क्षेत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है. सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जनता इस कायरता का करारा जवाब कांग्रेस को देगी.राकेश सिंह
वहीं, मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट किया,
चुरहट में जन आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से जिनकी चूलें हिल गईं, वे कायरों की तरह पथराव पर उतर आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी सकुशल हैं. पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर उनके साथ है. कायराना हरकत करनेवालों जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी.लोकेंद्र पराशर
कुछ इसी तरह की घटना पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले पर भी हुई थी. राजस्थान के पीपड़ में गौरव यात्रा के दौरान पथराव किया गया था. जिसके बाद उनको जयपुर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)