ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nitish Kumar से लेकर KCR-केजरीवाल तक, किस घटना ने विपक्ष के लिए अलार्म बजा दिया

कांग्रेस के पतन से बेफिक्र विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के तख्तापलट के बाद नींद से जागी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस साल अपना ज्यादातर समय इस तिकड़म में बिताया कि कैसे विपक्ष को विभाजित रखा जाए. बीच-बीच में वह सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के जरिए आतंक का सहारा लेती रही.

इसीलिए सत्ताधारी पार्टी इस बात से तड़प उठी कि कैसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (KCR) और बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मिले. और कैसे उन्होंने 2024 में बीजेपी मुक्त भारत का अभियान चलाने के लिए एकजुट विपक्षी मोर्चा बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच तो यह है कि बिहार में नीतीश के एनडीए छोड़ने के बाद बीजेपी बौखला गई और उसका बदला उसने मणिपुर में जेडीयू में फूट डालकर ली. एक महीने में मणिपुर में जेडीयू टूट गई. नीतीश अचंभित रह गए और सीधा दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं से मुलाकात की और विपक्षी एकता के बारे में चर्चा की.

विपक्ष के लिए अब करो या मरो के हालात

2019 के आम चुनावों से पहले बेंगलुरू में विपक्ष ने एक मंच पर आकर अपनी ताकत दर्शाई थी लेकिन फिर भी वह मोदी विरोधी भावना भड़काए रखने में नाकाम रहा. यह देखते हुए इस बात की आशंका जताई जा सकती है कि इस बार भी ये उपाय बेकार जाएंगे.

लेकिन तब और अब के राजनीतिक माहौल में काफी अंतर है. विपक्ष ने मोदी को हराने, या कम से कम उनकी गिनती को कम करने के लिए कभी इतनी शिद्दत से कोशिश नहीं की कि उसे 2024 में एक महागठबंधन बनाना पड़े. हां, इस बार उसे इसकी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि उसका अस्तित्व ही खतरे में पड़ा हुआ है.

बीजेपी की हिटलिस्ट में और भी हैं नाम

2019 में अपनी दूसरी पारी के बाद से बीजेपी की गंभीर ध्रुवीकरण की रणनीति के चलते पूरे विपक्ष का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.

जब तक बीजेपी अपनी "कांग्रेस मुक्त भारत" स्कीम चला रही थी, लगभग सभी विपक्षी दल चुपचाप बैठे थे. क्योंकि भारतीय राजनीति की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की गुमनामी में भी उन्हें तसल्ली थी कि उनका नाम अब भी सुनाई पड़ रहा था.

हां, जब बीजेपी ने अपनी बंदूक दूसरों की तरफ तानी तो उनका मूड बदल गया. सबसे निर्णायक क्षण वह था जब महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का तख्तापलट हुआ.

BJP ने साम दाम दंड भेद का सहारा लिया. उसने एक तरफ असंतुष्ट एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद का लालच दिया, तो दूसरी तरफ जांच एजेंसियों के छापेमारी की धमकी दी. नतीजा यह हुआ कि पार्टी टूट गई.

ताश के पत्तों का घर

महाराष्ट्र सरकार के गिरने के बाद क्षेत्रीय दल सदमे में आ गए. कांग्रेस को रौंदने के बाद बीजेपी मानो उन्हें तबाह करने के अभियान पर निकल चुकी है. कांग्रेस तो अपनी छाया में ही दम तोड़ती दिख रही है.

नीतिश कुमार ने महाराष्ट्र के हालात को देखकर आखिरकार बीजेपी से अलग होने का फैसला किया. हालांकि वह करीब दो साल से 'अपमान' का घूंट पिए बैठे थे. इसके बाद उन्होंने 2024 में मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष को एकजुट करने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगामी चुनाव में रास्ते के रोड़े

लेकिन 2024 की राह पर कई असमंजस हैं. सबसे बड़ा सवाल जाहिर है. एकजुट विपक्षी मोर्चे का नेता कौन होगा. पटना में प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार और केसीआर के बीच मजेदार जुगलबंदी ने इस बात की तरफ इशारा कर दिया कि यह मुद्दा अब भी अनसुलझा है और दोनों उस पद के दावेदार हैं.

दूसरी रुकावट यह है कि केसीआर की टीआरएस और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस के साथ एक ही मोर्चे में शायद ही शामिल हो. एक तो इन पार्टियों की विचारधारा एक जैसी नहीं है. दूसरा, उनके लिए ऐसा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) बनाना भी मुश्किल है जोकि मतदाताओं को यह समझा सके कि ये पार्टियां मिलजुलकर काम करने वाली सरकार बना सकती हैं. यानी उस सीएमपी में ऐसा क्या हो जो कल्याणकारी योजनाओं के परे भी मतदाताओं को भरोसा दिला सके. ये भी बड़ी चुनौतियां हैं.

इतिहास हमें बताता है कि राजनीति नामुमकिन को मुमकिन बनाने का कौशल है. आज के वक्त में एक ही बार ऐसा हुआ था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपक्ष के डर से इमरजेंसी के दौरान सभी नेताओं को जेल में डाल दिया था. तभी उन्हें एहसास हुआ था कि अगर वे इंदिरा से लड़ने के लिए एकजुट नहीं हुए, तो इंदिरा हमेशा गद्दी पर जमी रहेंगी.

यह बहुत बाद में सामने आया कि जनता पार्टी की नींव उस समय रखी गई थी जब ये नेता एक साथ जेल में थे. इसके लिए बस एक घोषणा की जरूरत थी कि चुनाव होंगे. और जनता पार्टी का गठन समाजवादी और दक्षिणपंथी जनसंघ जैसे ध्रुव विरोधियों ने किया था ताकि सब साथ मिलकर इंदिरा गांधी से लड़ सकें. बाद में जगजीवन राम और हेमवती नंदन बहुगुणा ने विपक्ष में जोश भरने के लिए कांग्रेस को अलविदा कहा था. कहने की जरूरत नहीं कि इस तरह जनता पार्टी जीत गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED, IT या CBI के स्कैनर में ज्यादातर विपक्षी पार्टियां

हालांकि मोदी सरकार ने विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे फेंकने जैसे हथकंडे नहीं अपनाए हैं लेकिन निश्चित रूप से उन्हें एक साथ लड़ने की वजह जरूर दी है.

आज ज्यादातर क्षेत्रीय दलों के नेता ईडी या सीबीआई या आईटी अधिकारियों की जांच के दायरे में हैं. कुछ तो जेल में भी हैं, जैसे केजरीवाल की दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन.

महाराष्ट्र सरकार के गिरने के बाद विपक्षी नेता हैरान हैं कि अगला निशाना कौन होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायकों को एक रिसॉर्ट में ले गए और यह साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया कि अभी भी कमान उनके हाथ में है. दिल्ली में बीजेपी के 'ऑपरेशन कमल' के फेल होने को लेकर केजरीवाल जमकर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने भी अपने बहुमत पर मुहर लगाने के लिए विश्वास प्रस्ताव जीता.

हालांकि यह सब अंधेरे में तीर मारने जैसा हो सकता है. 2024 तक विपक्षी नेता अपने मतभेदों को दूर कर सकते हैं. कांग्रेस के पतन के साथ क्षेत्रीय नेताओं के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए गुंजाइश बन गई है. वे एकजुट विपक्षी मोर्चा बना सकते हैं. उन्हें अब अतिमहत्वाकांक्षी गांधी परिवार से संघर्ष करने की जरूरत नहीं है.

मोदी जैसे नेता को हराना आसान नहीं है. उन्हें चुनौती देने के लिए मजबूत विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए फिलहाल बड़ी मेहनत लगेगी. हालांकि जिस तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि बीजेपी निश्चित तौर से विपक्ष के कदमों से घबराई हुई है.

(आरती जेरथ दिल्ली में रहने वाली एक सीनियर जर्नलिस्ट है. उनका ट्विटर हैंडिल @AratiJ है. यह एक ओपनियिन पीस है और यहां व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट का उनसे सहमत होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×