10 जनवरी 2020 को चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से लगेगा और यह 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे से अधिक की रहेगी. खास बात यह है कि साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण को विश्व के कुछ महाद्वीपों जैसे यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा. साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने हैं. जिसमें 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण हैं.
Chandra Grahan 2020 Start and End Time: चंद्र ग्रहण का सूतक काल
चंद्र ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक, 10 जनवरी की सुबह 10 बजे से सूतक लग जाएगा. वहीं सूतक काल 11 जनवरी को सुबह 2 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
What is Chandra Grahan: क्या होता है चंद्र ग्रहण
सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी आ जाती है, तो चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ने लगती है. इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. पूरे चांद पर हसिया के समान काली छाया नजर आती है. इस अवस्था को आंशिक या खंड ग्रहण कहते हैं. वहीं कुछ ही मौकों पर काली छाया चांद को पूरा ढकती है, इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण या खग्रास चंद्र ग्रहण कहते हैं.
साल 2019 का चंद्र ग्रहण
2019 में चंद्र ग्रहण के समय गुरु पूर्णिमा थी. यह ग्रहण 17 जुलाई को रात में लगा था. खास बात यह है कि इस ग्रहण को एशियाई देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सिंगापुर, चीन, फिलिपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, तुर्की और सऊदी अरब में देखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)