Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elon Musk के आते ट्विटर में 'घनघोर तनाव': छंटनी, ब्लू टिक... 8 दिन में 8 बदलाव

Elon Musk के आते ट्विटर में 'घनघोर तनाव': छंटनी, ब्लू टिक... 8 दिन में 8 बदलाव

Twitter के 'एलन मस्क राज' में हेट स्पीच में बेतहाशा बढ़ोतरी, स्टडी के ये आंकड़े दे रहे गवाही

आशुतोष कुमार सिंह
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Elon Musk के आते Twitter में 'तनाव': छंटनी, हेट स्पीच,ब्लू टिक..8 दिन में 8 बदलाव</p></div>
i

Elon Musk के आते Twitter में 'तनाव': छंटनी, हेट स्पीच,ब्लू टिक..8 दिन में 8 बदलाव

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' वाला दौर बीत चुका है. आज के दौर का नया डायलॉग है- 'एलन मस्क को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'. जो एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील (Twitter Deal) पूरा करने में टाल-मटोल कर रहे थे, दस तरह के बहाने बना रहे थे, उन्होंने डील पूरी होते ही बदलावों की आंधी ला दी है.

CEO पराग अग्रवाल समेत पुराने अधिकारियों की टोली निकाली जा चुकी है, आगे कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों को निकाले जाने की तैयारी है, कई इंजिनियर्स के लिए सप्ताह के सातों दिन बिना छुट्टी के 12-12 घंटे काम करने का फरमान जारी हो चुका है. इतना ही नहीं अब ब्लू टिक धारी यूजर्स से भी एलन मस्क हर महीने 'वसूली' करने जा रहे हैं.

तो आइए यहां जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के 8 दिन के अंदर कौन से 8 बड़े बदलाव लाए हैं?

1. Parag Agrawal समेत ट्विटर के कई एक्जीक्यूटिव को बाहर का रास्ता दिखाया

महीनों के ड्रामे के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को 27 अक्टूबर को खरीद लिया और जैसा कि सब अंदाजा लगा रहे थे, कंपनी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने इसके भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल, इसकी पॉलिसी हेड विजया गड्डे और ट्विटर CFO नेड सहगल को बाहर निकाल दिया. हालांकि यह एक ऐसा कदम था जिसका अनुमान पहले ही सभी ने लगा लिया था, शायद ट्विटर ने भी. इसी वजह से ट्विटर ने एलन मस्क के साथ डील फाइनल करने से पहले ही इन्हें बाहर किए जाने की स्थिति में बड़ी रकम के भुगतान की शर्त डील में जोड़ दी थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पराग अग्रवाल को अब ट्विटर से करीब 67 मिलियन डॉलर (लगभग 552 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि विजया गड्डे को 54.7 मिलियन डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) मिलेंगे. कुल मिलाकर यह करीब 12 करोड़ डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) है. यह रकम इस साल जुलाई में ट्विटर द्वारा की गई SEC फाइलिंग के अनुसार है.

2. एलन मस्क ने ट्विटर के निदेशक मंडल/ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग किया

एलन मस्क ने ट्विटर के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग कर दिया है और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया है. इस फैसले के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स ट्विटर के मुख्य कार्यकारी (CEO) होंगे.

एलन मस्क अब तीन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. ट्विटर के साथ, मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और रॉकेट कंपनी SpaceX के CEO अधिकारी हैं.

3. ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन,एलन मस्क कर रहे मोलभाव, कीमत अभी हर महीने 8 डॉलर पर

एलन मस्क अब ट्विटर को फायदे में लाने के लिए सब्सक्रिप्शन बेचने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा है कि ट्विटर उन ट्विटर यूजर्स से हर महीने $8 (662.14 भारतीय रुपया) चार्ज करेगा जो अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं. इसके पहले एलन मस्क इसके लिए $20 डॉलर मांग रहे थे. $44 बिलियन में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने कहा है कि यह स्पैम या बॉट अकाउंट को खत्म करने और कंपनी को घाटे से बचाने के लिए जरूरी है.

बता दें कि कंपनी ने 2009 में ब्लू टिक सिस्टम की शुरुआत उस समय की थी, जब उसे एक मुकदमे का सामना करना पड़ा. इसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी फेक अकाउंट को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 तक ट्विटर पर लगभग 400,000 ब्लू टिक धारी वेरिफाइड अकाउंट थे.

4. Twitter के आधे कर्मचारियों को निकालने की तैयारी- रिपोर्ट 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के लिए लागत कम करने और अपने कर्ज को कम करने के प्रयास में ट्विटर के आधे कर्मचारियों (लगभग 3,700 कर्मचारियों) की छंटनी करने की योजना बनाई है. इस रिपोर्ट के अनुसार मस्क कंपनी के इन बाहर जाने वाले आधे कर्मचारियों को शुक्रवार को इसकी सूचना दे सकते हैं. जब से महीनों पहले मस्क ने घोषणा की थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तब से ट्विटर कर्मचारियों के बीच बड़ी छंटनी का डर बना हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. एलन मस्क का कई इंजिनियर्स के लिए फरमान- सातों दिन 12-12 घंटे काम

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क की आक्रामक डेडलाइन को पूरा करने के लिए ट्विटर के मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट की माने तो यह निर्देश ओवरटाइम वेतन या कॉम्प टाइम, या नौकरी की सुरक्षा के बारे में किसी भी चर्चा के बिना आए हैं. इस डेडलाइन को ट्विटर में इन कर्मचारियों के करियर के लिए एक करो-या-मरो की स्थिति के रूप में देखा जा रहा है.

6. Twitter के 'उद्धार' में भारतीय की मदद, पराग अग्रवाल बाहर-श्रीराम कृष्णन पर भरोसा 

पराग अग्रवाल और कुछ शीर्ष ट्विटर अधिकारी बाहर हो गए हैं, लेकिन एक भारतीय मूल के ही एक्जीक्यूटिव एलन मस्क को कंपनी के पुनर्गठन में मदद कर रहे हैं. श्रीराम कृष्णन ने सार्वजनिक किया कि वह मस्क के साथ मिलकर ट्विटर को बदलने का काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कृष्णन चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से बी.टेक हैं और एक पार्टटाइम क्रिप्टो निवेशक भी हैं.

37 वर्षीय श्रीराम कृष्णन एक पूर्व-ट्विटर कर्मचारी और कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज (जिसे a16z भी कहा जाता है) में एक जनरल पार्टनर हैं, जिसने मस्क के ट्विटर के बायआउट में निवेश किया है. श्रीराम बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में भी हैं.

7. Twitter पर फ्री स्पीच के नाम पर कूड़े की बाढ़, हेट स्पीच में बढ़ोतरी- स्टडी

मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी के अनुसार एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर पर हेट स्पीच में नाटकीय वृद्धि देखने को मिली है. मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने स्टडी किया कि कितनी बार अधिग्रहण के पहले और बाद कितने होमोफोबिक, एंटीसेमिटिक और नस्लीय हेट स्पीच से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया. अधिग्रहण से पहले के सात दिनों में प्रति घंटे औसतन ऐसे 84 से अधिक ट्वीट नहीं किए थे. लेकिन इस स्टडी के अनुसार, 28 अक्टूबर को मस्क के अधिग्रहण के बाद के पहले 12 घंटों में, ऐसे 4,778 ट्वीट देखने को मिले.

साइबर रिसर्च संगठन- नेशनल कॉन्टैगियन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा इसी तरह के शोध में पाया गया कि 28 अक्टूबर को ट्विटर पर N-शब्द (अश्वेतों के लिए इस्तेमाल की जाने वाले नस्लीय शब्द) का उपयोग 500% से अधिक बढ़ गया.

बता दें कि एलन मस्क अपने आप को "फ्री स्पीच अब्सोल्यूटिस्ट" बताते हैं, यानी उनका मानना है कि बोलने पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं होनी चाहिए, कोई फिल्टर नहीं होना चाहिए. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए ऑफर देने से पहले भी कई बार इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्री स्पीच की वकालत की थी. 

8. बैन हो चुके विवादित एकाउंट्स को बहाल करने पर चर्चा शुरू

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत में कंगना रनौत तक- विवादित पोस्ट के कारण ट्विटर से बैन हो चुके एकाउंट्स को फिर से बहाल करने पर चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि नए मालिक एलोन मस्क ने बुधवार को कहा कि किसी भी बैन अकाउंट- जैसे कि डोनाल्ड ट्रंप का - को ट्विटर पर बहाल होने में "कुछ और सप्ताह" लगेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT