advertisement
'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है' वाला दौर बीत चुका है. आज के दौर का नया डायलॉग है- 'एलन मस्क को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'. जो एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील (Twitter Deal) पूरा करने में टाल-मटोल कर रहे थे, दस तरह के बहाने बना रहे थे, उन्होंने डील पूरी होते ही बदलावों की आंधी ला दी है.
CEO पराग अग्रवाल समेत पुराने अधिकारियों की टोली निकाली जा चुकी है, आगे कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों को निकाले जाने की तैयारी है, कई इंजिनियर्स के लिए सप्ताह के सातों दिन बिना छुट्टी के 12-12 घंटे काम करने का फरमान जारी हो चुका है. इतना ही नहीं अब ब्लू टिक धारी यूजर्स से भी एलन मस्क हर महीने 'वसूली' करने जा रहे हैं.
तो आइए यहां जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के 8 दिन के अंदर कौन से 8 बड़े बदलाव लाए हैं?
महीनों के ड्रामे के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को 27 अक्टूबर को खरीद लिया और जैसा कि सब अंदाजा लगा रहे थे, कंपनी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने इसके भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल, इसकी पॉलिसी हेड विजया गड्डे और ट्विटर CFO नेड सहगल को बाहर निकाल दिया. हालांकि यह एक ऐसा कदम था जिसका अनुमान पहले ही सभी ने लगा लिया था, शायद ट्विटर ने भी. इसी वजह से ट्विटर ने एलन मस्क के साथ डील फाइनल करने से पहले ही इन्हें बाहर किए जाने की स्थिति में बड़ी रकम के भुगतान की शर्त डील में जोड़ दी थी.
एलन मस्क ने ट्विटर के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग कर दिया है और इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना नियंत्रण मजबूत कर लिया है. इस फैसले के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स ट्विटर के मुख्य कार्यकारी (CEO) होंगे.
एलन मस्क अब ट्विटर को फायदे में लाने के लिए सब्सक्रिप्शन बेचने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा है कि ट्विटर उन ट्विटर यूजर्स से हर महीने $8 (662.14 भारतीय रुपया) चार्ज करेगा जो अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं. इसके पहले एलन मस्क इसके लिए $20 डॉलर मांग रहे थे. $44 बिलियन में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने कहा है कि यह स्पैम या बॉट अकाउंट को खत्म करने और कंपनी को घाटे से बचाने के लिए जरूरी है.
बता दें कि कंपनी ने 2009 में ब्लू टिक सिस्टम की शुरुआत उस समय की थी, जब उसे एक मुकदमे का सामना करना पड़ा. इसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी फेक अकाउंट को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 तक ट्विटर पर लगभग 400,000 ब्लू टिक धारी वेरिफाइड अकाउंट थे.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के लिए लागत कम करने और अपने कर्ज को कम करने के प्रयास में ट्विटर के आधे कर्मचारियों (लगभग 3,700 कर्मचारियों) की छंटनी करने की योजना बनाई है. इस रिपोर्ट के अनुसार मस्क कंपनी के इन बाहर जाने वाले आधे कर्मचारियों को शुक्रवार को इसकी सूचना दे सकते हैं. जब से महीनों पहले मस्क ने घोषणा की थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तब से ट्विटर कर्मचारियों के बीच बड़ी छंटनी का डर बना हुआ था.
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क की आक्रामक डेडलाइन को पूरा करने के लिए ट्विटर के मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन 12-12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट की माने तो यह निर्देश ओवरटाइम वेतन या कॉम्प टाइम, या नौकरी की सुरक्षा के बारे में किसी भी चर्चा के बिना आए हैं. इस डेडलाइन को ट्विटर में इन कर्मचारियों के करियर के लिए एक करो-या-मरो की स्थिति के रूप में देखा जा रहा है.
पराग अग्रवाल और कुछ शीर्ष ट्विटर अधिकारी बाहर हो गए हैं, लेकिन एक भारतीय मूल के ही एक्जीक्यूटिव एलन मस्क को कंपनी के पुनर्गठन में मदद कर रहे हैं. श्रीराम कृष्णन ने सार्वजनिक किया कि वह मस्क के साथ मिलकर ट्विटर को बदलने का काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कृष्णन चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से बी.टेक हैं और एक पार्टटाइम क्रिप्टो निवेशक भी हैं.
मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी के अनुसार एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर पर हेट स्पीच में नाटकीय वृद्धि देखने को मिली है. मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने स्टडी किया कि कितनी बार अधिग्रहण के पहले और बाद कितने होमोफोबिक, एंटीसेमिटिक और नस्लीय हेट स्पीच से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया. अधिग्रहण से पहले के सात दिनों में प्रति घंटे औसतन ऐसे 84 से अधिक ट्वीट नहीं किए थे. लेकिन इस स्टडी के अनुसार, 28 अक्टूबर को मस्क के अधिग्रहण के बाद के पहले 12 घंटों में, ऐसे 4,778 ट्वीट देखने को मिले.
बता दें कि एलन मस्क अपने आप को "फ्री स्पीच अब्सोल्यूटिस्ट" बताते हैं, यानी उनका मानना है कि बोलने पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं होनी चाहिए, कोई फिल्टर नहीं होना चाहिए. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए ऑफर देने से पहले भी कई बार इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्री स्पीच की वकालत की थी.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत में कंगना रनौत तक- विवादित पोस्ट के कारण ट्विटर से बैन हो चुके एकाउंट्स को फिर से बहाल करने पर चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि नए मालिक एलोन मस्क ने बुधवार को कहा कि किसी भी बैन अकाउंट- जैसे कि डोनाल्ड ट्रंप का - को ट्विटर पर बहाल होने में "कुछ और सप्ताह" लगेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)