advertisement
Himachal Election Seat Wise Results 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Result Live Update) के नतीजे आज आएंगे. बीजेपी या कांग्रेस किस पार्टी की बनेगी सरकार बस कुछ ही वक्त में पता चलेगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत होगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें-
साथ ही गुजरात चुनाव से जुड़े नतीजों के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आज
12 नवंबर को हुई थी वोटिंग
68 विधानसभा सीटों के नतीजे
बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत
हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच सालों के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड देखें तो 1998 में बीजेपी ने 31 सीटें जीती थी. और कांग्रेस ने भी 31, वहीं अन्य को 6 सीटें मिली. 2003 में बीजेपी को 16 तो कांग्रेस को 43 सीटें हासिल हुई.
इस साल चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार थे, सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों की संख्या कांग्रेस के के रहे. वहीं चुनाव में अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के ही हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीट हैं, लेकिन इसमें से 9 सीट ऐसी हैं जहां पर एक या दो नहीं बल्कि 3 या 3 से ज्यादा उम्मीदवारों पर केस दर्ज है.
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में सड़क, बिजली, पानी, महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ एक मुद्दा काफी अहम रहता है, वह है सेब पैदा करने वालों की मांगों का मुद्दा. सेब हिमाचल की पहचान हैं, देश-दुनिया में यहां की फसलों की मांग रहती है.
ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने कांटे की टक्कर दिखाई है. हिमाचल के लोगों का रिवाज रहा है कि वो पांच साल के बाद से ज्यादा किसी को सत्ता में टिकने नहीं देते.
बीजेपी को 24-34 सीटें, कांग्रेस को 30-40 सीटें, अन्य को 4-8 सीटें और AAP को जीरो सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शिमला में 8 बजे से शुरू होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. लेकिन जो एग्जिट पोल के नंबर आये हैं वो कह रहे हैं कि मामला बहुत टक्कर का है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने कांटे की टक्कर दिखाई है. वैसे भी हिमाचल के लोगों का रिवाज रहा है कि वो पांच साल के बाद से ज्यादा किसी को सत्ता में टिकने नहीं देते हैं. हालांकि टक्कर की इस लड़ाई में ये तय है कि भले ही सरकार बीजेपी बना लेकिन उसका नुकसान हुआ और कांग्रेस को फायदा. आम आदमी पार्टी के हाथ क्या लगा है? पूरी खबर यहां पढ़ें.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस फिलहाल 8 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में कांग्रेस 37 सीटों और बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है.
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह कुल 7,233 मतों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम (1998 to 2017)
चुनाव आयोग के अनुसार, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है.
हिमाचल में सिराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है, जयराम ठाकुर सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ आगे हैं. फिलहाल बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है और यह 24 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता सीएम भूपेश बघेल, भुपिंदर हूडा, राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. हिमाचल चुनाव के रुझानों कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है.
शिमला ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और हमारी सरकार 5 साल चलेगी. वह (प्रतिभा वीरभद्र सिंह) सीएम पद की दावेदारों में से एक हैं."
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि, "हम 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे. हम 'ऑपरेशन लोटस' से नहीं डरते, ये आंकड़े जारी रहे तो स्थिति नहीं बदलेगी."
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि, "मोदी जी ने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, लेकिन क्या वे यहां सेंध लगा पाए? बीजेपी जानती थी कि राज्य में हारेगी इसलिए पीएम मोदी बार-बार राज्य के दौरे पर आए."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं. हमारे ऑब्जर्वर जा रहे हैं और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उनकी वजह से हम जीते हैं."
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है. इतने कम अंतर से हिमाचल प्रदेश में कभी नतीजे नहीं आए हैं. हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदली है, लेकिन हर बार 5-7% के अंतर से सरकार बदली है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है. राज्य की 68 सीटों पर वोटों की गिनती समाप्त हो गई है. अंतिम नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस 40 सीटें जीत चुकी है.
वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. 2017 के मुकाबले उसे 19 सीटों का नुकसान हुआ. 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. बैठक में पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक गहलोत शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)